भारी बारिश के चलते सीएम ने दिए निर्देश, कहा- किसी प्रकार की जन-धन की हानि नहीं होनी चहिए, करें सुनिश्चित इंतजाम

भारी बारिश के चलते सीएम ने दिए निर्देश, कहा- किसी प्रकार की जन-धन की हानि नहीं होनी चहिए, करें सुनिश्चित इंतजाम

  •  
  • Publish Date - July 31, 2019 / 12:56 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 09:00 PM IST

भोपाल। मुख्यमंत्री कमलनाथ ने प्रदेश में भारी बारिश के चलते सभी जिलों में आपदा प्रबंधन की पुख्ता व्यवस्था और सभी एहतियातन कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। CM कमलनाथ ने कहा है कि भारी बारिश के दौरान जन-धन की कोई हानि न होने देने के सुनिश्चित इंतजाम किए जाएं।

ये भी पढ़ें: शराब के नशे में टुन्न होकर पहुंचते स्कूल, फिर क्लास में सो जाते थे ये शिक्षक, कलेक्टर ने निलंबित करने 

इसके साथ ही मुख्यमंत्री कमलनाथ ने जिलों से भारी बारिश से उत्पन्न स्थिति की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने सभी जिला कलेक्टरों से कहा कि वे उन स्थानों पर विशेष नजर रखें, जहां भारी वर्षा के चलते ज्यादा खतरा संभावित है। मुख्यमंत्री ने कहा कि निचली बस्तियों में पानी भराव की स्थिति में तत्काल राहत कार्य शुरू करें और राहत शिविर लगाने की पूरी तैयारी रखें।

ये भी पढ़ें: प्रतिष्ठित दुकान में बिक रही थी मिलावटी मिठाई, खाद्य विभाग की कार्रवाई से मचा हड़कंप

मुख्यमंत्री कमल नाथ ने प्रदेश में सभी पुल-पुलिया पर भी निगरानी रखने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि सभी पुल-पुलिया का निरीक्षण किया जाए जिससे दुर्घटना के पूर्व आवश्यक उपाय किए जा सकें।

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/u18KXF7taKg” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>