छत्तीसगढ़ में राजधानी समेत संभाग मुख्यालयों में कोरोना वैक्सीनेशन का ड्राई रन शुरू, स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव ने टीकाकरण सेंटर पहुंचकर लिया जायजा

छत्तीसगढ़ में राजधानी समेत संभाग मुख्यालयों में कोरोना वैक्सीनेशन का ड्राई रन शुरू, स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव ने टीकाकरण सेंटर पहुंचकर लिया जायजा

  •  
  • Publish Date - January 2, 2021 / 07:09 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:12 PM IST

रायपुर। नया साल कोरोना महामारी से निपटने को लेकर नई खुशी लेकर आया है, साल के पहले ही दिन जहां एक ओर कोरोना वैक्सीन के आपात इस्तेमाल की मंजूरी मिल गई वहीं दूसरे दिन यानि आज देश के राज्यों की राजधानियों में कोरोना कोरोना वैक्सीनेशन का ड्राई रन भी शुरू हो गया है। इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में ड्राई रन शुरू हो गया है। ड्राई रन का जायजा लेने स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव आज पुरानीबस्ती स्थित कन्या शाला टीकाकरण केंद्र पहुंचे और स्थितियों का निरीक्षण किया।

ये भी पढ़ेंः कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री बूटा सिंह का निधन, 8 बार रहे…

इधर दुर्ग में भी झाड़ूराम देवांगन शासकीय स्कूल में ड्राईरन शुरू हो गया है, यहां कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर भूरे ने टीकाकरण सेंटर का अवलोकन किया। यहां पर सीएमएचओ डॉ गंभीर सिंह ठाकुर पर ट्रायल किया गया है। वहीं बिलासपुर में भी कोरोना वैक्सीनेशन के लिए मॉक ड्रिल आज किया जा रहा है, वैक्सीनेशन की तैयारी को परखने के लिए मॉक ड्रिल किया जा रहा है। बिल्हा, दर्रीघाट और शहरी स्वास्थ्य केंद्र में 25 लोगों पर वैक्सीनेशन का ट्रायल होगा।

ये भी पढ़ेंः भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के 20 हजार से कम मामले, 99लाख से ज्या…

राजनांदगांव जिले में भी कोरोना वैक्सीनेशन का माक ड्रिल किया जा रहा है, राजनांदगांव में 2 और डोंगरगढ़ में एक जगह टीकाकरण सेंटर बनाया गया है, एक सेंटर में 25 लोगों के वैक्सीनेशन का मॉक ड्रिल किया जाएगा। वहीं जगदलपुर में भी कोरोना वैक्सीनेशन का मॉक ड्रिल किया जा रहा है। यहां जिले में 3 जगहों पर वैक्सीनेशन सेंटर बनाये गए हैं, तोकपाल, दरभा और जगदलपुर में वैक्सीनेशन सेंटर बनाए गए हैं, हर सेंटर में 25 लोगों पर ट्रायल किया जाएगा।

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/N6N8B5V7Isk” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>