Train Cancelled
Bhind News: भिंड। मध्य प्रदेश के भिंड में नशे में धुत होकर एक शराबी के उत्पात मचाने का मामला सामने आया है। यहां एक शराबी महिला से छेड़छाड़ करने लगा। उसके बाद महिला ने सरेराह अपने बचाव में अवाज लगाने लगी और स्थानीय लोगों का सहयोग पाकर महिला ने उस मनचले शराबी की पिटाई कर दी। घटना भिंड के गोरमी इलाके की बताई जा रही है।
खबर जारी है….