सीएम रमन सिंह ने ली बीजेपी की हार की जिम्मेदारी, राज्यपाल को सौंपा इस्तीफा

सीएम रमन सिंह ने ली बीजेपी की हार की जिम्मेदारी, राज्यपाल को सौंपा इस्तीफा

सीएम रमन सिंह ने ली बीजेपी की हार की जिम्मेदारी, राज्यपाल को सौंपा इस्तीफा
Modified Date: November 29, 2022 / 07:59 pm IST
Published Date: December 11, 2018 12:27 pm IST

रायपुर। मुख्यमंत्री और भाजपा प्रत्याशी डॉ रमन सिंह ने छत्तीसगढ़ में भाजपा की हार की नैतिक जिम्मेदारी ली है। उन्होंने जनता को संबोधित करते कहा कि तीन सालों तक मेरे नेतृत्व में चुनाव लड़ा गया। इस दौरान जीत का श्रेय भी मुझे दिया गया उसी प्रकार मैं 2018 विधानसभा चुनाव में हार की जिम्मेदारी लेता हूं। रमन ने कांग्रेस को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जनता के जनादेश का मैं स्वागत करता हूं और आशा करता हूं कि कांग्रेस जनता के उम्मीदों पर खरा उतरेगी। डॉ रमन ने हार स्वीकारते हुए राज्यपाल को अपना इस्तीफा दिया है।

आपको बतादें चुनाव में कांग्रेस की अप्रत्याशित जीत हुई है। कांग्रेस को रूझानों में 60 से ज्याद सीटें मिलती दिख रही हैं। वहीं भाजपा 20 सीटों के अंदर ही सिमट कर रह गई है। जनता कांग्रेस को 8 और अन्य के खाते में एक सीट आई है।


लेखक के बारे में