इंदौर। प्रखर शायर राहत इंदौरी की आज 70 वर्ष की उम्र में इलाज के दौरान मौत हो गई है, उनका इलाज अरबिंदों हॉस्पिटल में किया जा रहा था, दो दिन पहले उन्हे यहां भर्ती किया गया था। राहत इंदौरी के निधन से साहित्य जगत में शोक की लहर है। इसी बीच अरबिंदों हॉस्पिटल के जनरल मैनेजर राजीव सिंह ने अहम जानकारी दी है।
ये भी पढ़ें: बड़ी खबर : प्रसिद्ध कवि और शायर राहत इंदौरी की मौत! कोरोना संक्रमण …
उन्होने बताया कि राहत इंदौरी के इलाज के दौरान कई प्रकार की दिक्कते सामने आई थी,
उन्हे पायलेटर निमोनिया था, उनके 70 प्रतिशत लंग खराब थे, कोविड पॉजेटिव पाए गए थे, हाईपर टेशंन और डायबिटिक के चलते परसों रात को किसी प्रायवेट अस्पताल से यहां आए थे। आज क़रीब 4.40 मिनिट पर दिल का दौरा पड़ा, सिवियर अटैक आया और उन्होने दम तोड़ दिया।
ये भी पढ़ें:मशहूर शायर राहत इंदौरी का निधन, उनकी लिखी पंक्तियां- ‘दो गज सही मगर यह मेरी म…