ससुर के साथ बहू कर रही शर्मनाम हरकत, ससुर पहुंचे SP ऑफिस
ससुर के साथ बहू कर रही शर्मनाम हरकत, ससुर पहुंचे SP ऑफिस
ग्वालियर मे एक 80 साल के बुजुर्ग ने एसपी से मिलकर गुहार की है कि उसे उसकी बहू से बचा लो क्योकी उसकी बहू उसकी हत्या कराना चहाती है,पुलिस अधिकारियो ने इस मामले मे संबंधित पुलिस थाने को जांच के आदेश दिए है। ग्वालियर के नदीपार टाल इलाके मे रहने वाले बुजुर्ग लक्ष्मण प्रसाद ने एसपी को एक लिखित मे शिकायत की है कि उसकी बहू उसकी जान की दुश्मन बन गई है वो उसकी हत्या कराना चहाती है ताकी उसके बाद उसके मकान को बहू द्वारा बेचा जा सके।
दरअसल मे लक्ष्मण प्रसाद के बडे बेटे कैसरिया की शादी चार साल पहले मीरा से हुई थी इस बीच कैसरिया ने फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली जिसको लेकर कैसरिया के पिता का कहना है कि उसके बेटे ने फांसी नही लगाई बल्की उसकी बहू ने ही उसकी हत्या की है उसके बाद उसके शव को फांसी पर लटका दिया इसके बाद अब उसकी बहू के पास कई लोगो का आना जाना है बहू मीरा चहाती है कि उसे मकान दे दिया जाए ताकी वो उसको बेच सके लेकिन लक्ष्मण प्रसाद का कहना है कि वो मकान को उसे दे दे तो इस उम्र में आखिर कहा जाएँगे।
लक्ष्मण प्रसाद का कहना है कि वो जब मकान देने की मना करते है तो उसके साथ बहू द्वारा मारपीट की जाती है और उन्हे जान से मारने की धमकी दी जा रही है। पुलिस अधिकारियो ने बुजुर्ग फरियाद पर संबंधित पुलिस थाने ठाटीपुर पुलिस को समूचे मामले की जांच करने के निर्देश दिए है।पुलिस का कहना है कि अगर जांच मे बहू द्वारा ससुर को प्रतारिण किया जाना सामने आता है तो कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

Facebook



