इंदौर में ड्यूटी ज्वॉइन नहीं करने वाले डॉक्टर्स को 48 घंटे का अल्टीमेटम, 70 में से केवल 1 ने दी है ज्वॉइनिंग

इंदौर में ड्यूटी ज्वॉइन नहीं करने वाले डॉक्टर्स को 48 घंटे का अल्टीमेटम, 70 में से केवल 1 ने दी है ज्वॉइनिंग

  •  
  • Publish Date - April 16, 2020 / 05:33 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:07 PM IST

इंदौर, मध्यप्रदेश। इंदौर में स्वास्थ्य विभाग ने ड्यूटी ज्वॉइन नहीं करने वाले डॉक्टर्स को अल्टीमेटम जारी किया है। कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए 70 डॉक्टर्स की ड्यूटी लगाई गई है। लेकिन इनमे से सिर्फ 1 ने ही ड्यूटी ज्वॉइन की है। 69 डॉक्टर्स ने अब तक ड्यूटी में नहीं आ रहे हैं।

पढ़ें- राजधानी में कोरोना से मौत का मामला, अब तक संक्रमण की हिस्ट्री न मिलने से पशोपेश में स्वास्थ्य महकमा

स्वास्थ्य विभाग ने ड्यूटी ज्वॉइन नहीं करने वाले 69 डॉक्टर्स को 48 घंटे का अल्टीमेटम देकर काम में आने के निर्देश दिए हैं। ड्यूटी ज्वॉइन नहीं करने पर कड़ी कार्रवाई करने की बात कही गई है।

पढ़ें- सेंट्रल जेल प्रशासन की नई कवायद, नए कैदियों को पहले 15 दिन रहना होग…

586 कोरोना पॉजिटिव मरीज हो चुके हैं। इंदौर जिले में ही अब तक 39 मरीजों की मौत भी हो चुकी है। MGM मेडिकल कॉलेज के कोरोना बुलेटिन के आधार पर इसकी पुष्टि की गई है।

पढ़ें- ASI की बर्बरता और मारपीट का वीडियो वायरल, महिलाओं-बच्चों समेत किरान..

राजधानी भोपाल में भी 187 मरीज हैं, गौरतलब है कि मध्यप्रदेश में अब तक 987 संक्रमितों की पुष्टि हुई है। इनमें से 55 लोगों की मौत हो चुकी है।