जल सत्याग्रह के दौरान बिगड़ी दो दिव्यांगों की तबीयत, अस्पताल में भर्ती
जल सत्याग्रह के दौरान बिगड़ी दो दिव्यांगों की तबीयत, अस्पताल में भर्ती
भोपाल। नौकरी समेत 23 सूत्रीय मांग को लेकर मध्यप्रदेश के सैकड़ों दिव्यांग अनिश्चितकालीन हड़ताल कर रहे हैं। हड़ताल 11वां दिन भी जारी है. दसवें दिन भी उनका धरना-प्रदर्शन जारी रहा।
ये भी पढ़ें- पीठ की हड्डी में हुक फंसाकर खींची सवा टन की कार, देखें वीडियो

धरना प्रदर्शन कर रहे है दिव्यांगों को कड़कड़ाती ठंड के बीच खुले में सोने पड़ रहा है. जल सत्याग्रह के दौरान 2 दिव्यांगों की तबीयत बिगड़ने से उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है. दिव्यांगों ने गुरुवार को सरकार की सद्बुद्धि के लिए हवन पूजन किया. आपको बता दें पिछले 4 दिनों से 5 दिव्यांग भूख हड़ताल पर बैठे हैं. दिव्यांगों का कहना है कि बेरोजगारी से भी भूख से मरना है तो भूखे रह कर लड़ाई करना मंजूर है.
ये भी पढ़ें- लालू के बनाये खाने की जेल में हो रही तारीफ
लेकिन अब तक दिव्यांगों की मांगों पर सरकार ने कोई सकारात्मक पहल नहीं की है. दृष्टिहीन बेरोजगार संघर्ष समिति मध्यप्रदेश की ओर से भोपाल के नीलम पार्क में जल सत्याग्रह किया जा रहा था। जिसे मंगलवार को मंत्री के आश्वासन के बाद खत्म कर दिया गया, लेकिन अनिश्चितकालीन हड़ताल अब भी जारी है।
ये भी पढ़ें- रायपुर में आज से कांग्रेस की जनअधिकार पदयात्रा
वहीं धरना दे रहे दिव्यांगों को कांग्रेस का भी समर्थन मिला. कांग्रेस ने सरकार पर दिव्यांगों की अनदेखी का आरोप लगाते हुए जमकर नारेबाजी की. कांग्रेसियों ने पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री गोपाल भार्गव के बंगले का घेराव करना चाहा. जिसमें पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच झूमाझठकी हुई.
ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ प्रशासनिक सेवा के चार अधिकारियों का तबादला

ये भी पढ़ें- इन्हें अपर कलेक्टर कहें या धन कुबेर, संपत्ति जान रह जाएंगे दंग
प्रदर्शन को उग्र होते देख पुलिस ने 50 से ज्यादा कांग्रेसी कार्यकर्ताओ को हिरासत में भी लिया गया. वहीं गुना में पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री गोपाल भार्गव ने कहा कि नेत्रहीन बच्चों की मांगों के बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है. अफसरों ने भी इस समस्या के बारे में अवगत नहीं कराया, कांग्रेस के विरोध को मंत्री भार्गव ने नौटंकी करार दिया.
वेब डेस्क, IBC24

Facebook



