जिले में 7 से 16 अप्रैल तक शाम 7 बजे बंद होंगी दुकानें, शराब दुकानें भी शाम 7 बजे तक खुलेंगी, रविवार को हाट-बाजार पर भी रोक

जिले में 7 से 16 अप्रैल तक शाम 7 बजे बंद होंगी दुकानें, शराब दुकानें भी शाम 7 बजे तक खुलेंगी, रविवार को हाट-बाजार पर भी रोक

  •  
  • Publish Date - April 6, 2021 / 09:06 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:21 PM IST

बिलासपुर। कोरोना संक्रमण के कारण जिला प्रशासन ने एक नई गाइडलाइन जारी की है, नई गाइडलाइन के अनुसार 7 से 16 अप्रैल तक दुकानों के खुलने की समय सीमा तय कर दी गई है, यहां सुबह 6 बजे से शाम 7 बजे तक ही दुकानें खुलेंगी। इनके अलावा होटल, रेस्टोरेंट, बार, ढाबा रात 9 बजे तक खुलेंगे और शराब दुकानें भी शाम 7 बजे तक बंद करना होगा।

ये भी पढ़ें: मंत्री अमरजीत भगत का बयान, अगवा जवान को छुड़ाने हो रही हर संभव कोशिश, CM भूपेश ने भी परिजनों से क…

इसके अलावा प्रशासन ने रविवार को लगने वाली बाजार पर भी रोक लगा दी है, वहीं बाजार में लोगों को मास्क पहनना अनिवार्य किया गया है, नहीं तो उन्हे भारी जुर्माना भरना पड़ेगा। कलेक्टर सारांश मित्तर ने आदेश जारी किया है।

ये भी पढ़ें: नगर निगम के बजट पर महापौर की PC, इस बार 1476 करोड़ का बजट, बिना सामा…

बता दें कि कोरोना संक्रमण के कारण प्रदेश के कई जिलों में इस प्रकार की गाइडलाइन का पालन किया जा रहा है, राजधानी रायपुर में भी शाम 6 बजे तक दुकान खोलने की अनुमति है, वहीं दुर्ग में आज से लॉकडाउन लागू किया गया है।

गौरतलब है कि बीते दिन छत्तीसगढ़ में 7302 नए कोरोना मरीज मिले हैं, जो कि अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है, इस आंकड़े ने पिछले सभी रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया है।