उज्जैन। राकेश सिंह ओकात दिखा रहे हैं, कांग्रेस शासित राज्य में मदद नही देंगे। गोपाल भार्गव ने अपनी सरकार के समय मंत्रियों के बंगलो पर cctv लगाए थे क्या? खुद तो खटिया पर बैठ कर मायकल होते रहते हैं शराब के साथ नृत्य देखते रहते थे। ये बात हम नही बल्कि मध्यप्रदेश सरकार के केबिनेट मंत्री सज्जन वर्मा ने कही है। इसके साथ ही उन्होने पूर्व सांसद प्रेम चन्द्र गुड्डू की दिग्विजय सिंह के साथ मुलाक़ात के बाद चल रही गुड्डी की कांग्रेस में वापसी की चर्चा पर कहा कोई मुर्ख ही होगा जो उसे लेकर आएगा।
ये भी पढ़ें — पुलिस को देख ऊंचे टॉवर पर चढ़ा युवक और देने लगा मरने की धमकी, काफी मशक्कत के बाद उतारा गया नीचे
मध्यप्रदेश सरकार के केबिनेट मंत्री सज्जन वर्मा हर बार अपने बयानों के कारण चर्चा में रहते हैं और एक बार फिर उन्होंने भाजपा पर वार करते हुए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह की औकात की बात कही है, प्रदेश में किसानों की फसलों में हुए नुक्सान को लेकर प्रदेश सरकार ने मध्यप्रदेश के सांसदों से केंद्र से मदद दिलाने की बात कही थी जिस पर भाजपा के सांसद और प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ने पलटवार करते हुए कहा था कि राज्य सरकार केंद्र के बजाए खुद के बजट से ही किसानों को मुआवजा बांटने का काम करे।
ये भी पढ़ें — बर्खास्त इंजीनियर के समर्थन में इंजीनियर संघ लामबंद…
राकेश सिंह के इस बयान पर सज्जन वर्मा ने कहा की हमे पता था की ये अपनी औकात दिखा देंगे, भाजपा के अध्यक्षों की औकात ही यही है वह दोगला पन करते हैं। दो मुहिया बात करते हैं भेदभाव करते हैं, हमारे मनमोहन सिंह जी ने कांग्रेस की सरकार केंद्र में थी तब किसी के साथ भेदभाव नही किया, सभी राज्यों को मदद की, जबकि भाजपा की केंद्र सरकार कांग्रेस सरकार वाले राज्यों में भेदभाव कर रही है।
ये भी पढ़ें — मानवता हुई शर्मसार, युवक के शव को कचरा वाहन में रखक…
सज्जन वर्मा ने नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव के मंत्रियो के बंगलो पर CCTV कैमरे लगाने और मंत्रियों की विधानसभाओं में वीडियो ग्राफी करवाने के मामले पर कहा कि गोपाल भार्गव पहले अपने गिरेवान में झांके, रात रात राई नृत्य देखा और दारु पीते रहे नृत्य में, रात 4 बजे तक मशगूल रहे ये आरोप नही लगा रहा हू, कई बार छप चुका है अखबारों में । रात रात भर खटिया पर मायकल होते रहे हैं।
ये भी पढ़ें — पंचायत मंत्री ने कहा, मैने छिपा-छिपा कर देखा है वीड…
उन्होने कहा कि उनकी सरकार के समय कितने मंत्रियों के बंगलो पर कैमरे लगाये और विधानसभाओं में वीडिओ ग्राफी करवाई, अब कांग्रेस की सरकार आ गई तो इनसे हजम नही हो रहा। आठ महीनो में कमलनाथ सरकार सफलतम काम किये तो दिक्कत हो रही है। कांग्रेस के पूर्व सांसद प्रेम चन्द्र गुड्डू के भाजपा में जाने के बाद कल इंदौर में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह से मुलाकत के बाद चर्चा है कि गुड्डू वापस कांग्रेस में आ सकते हैं, इसी मामले पर सज्जन वर्मा ने कटाक्ष करते हुए कहा है की कोई मुर्ख ही होगा जो वापस लेकर आएगा अब कौन मुर्ख है आप समझलें। अब इन लाशो में कुछ नही रखा है।
ये भी पढ़ें — कांग्रेस नेता ने ही अपनी सरकार को घेरा, कहा हनीट्रै…
<iframe width=”658″ height=”370″ src=”https://www.youtube.com/embed/zNa_WbEJS7w” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>