छत्तीसगढ़ भाजपा में प्रदेशाध्यक्ष को लेकर फिर शुरू हुई सुगबुगाहट, इन नामों पर हो रही चर्चा..देखिए

छत्तीसगढ़ भाजपा में प्रदेशाध्यक्ष को लेकर फिर शुरू हुई सुगबुगाहट, इन नामों पर हो रही चर्चा..देखिए

  •  
  • Publish Date - May 14, 2020 / 04:08 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:55 PM IST

रायपुर। कोरोना को लेकर लगाए गए लॉक डाउन की वजह से पिछले डेढ़ महीने अटकी भाजपा प्रदेश अध्यक्ष की घोषणा को लेकर एक बार फिर से सुगबुगाहट शुरू हो गई है । लॉक डाउन लगने के पहले प्रदेश अध्यक्ष के लिए पूर्व सांसद विष्णुदेव साय का नाम प्रमुखता से चल रहा था। विक्रम उसेंडी को भी रिपीट करने की चर्चा थी ।

ये भी पढ़ें: जबलपुर में 8 और कोरोना मरीजों ने जीती जंग, हॉस्पिटल से किए गए डिस्चार्ज

लॉक डाउन की वजह से ये प्रक्रिया ठंडे बस्ते में चली गई थी। भाजपा सूत्रों के अनुसार राष्ट्रीय स्तर पर रामविचार नेताम के नाम पर सहमति बन गई है, राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री सौदान सिंह प्रदेश सह संगठन महामंत्री पवन साय भी रामविचार नेताम नाम पर तैयार है लेकिन रमन सिंह गुट विक्रम उसेंडी को रिपीट कराने पर अड़ा हुआ है ।

ये भी पढ़ें: इंदौर से 38 कोरोना मरीज हुए स्वस्थ, कुछ मरीजों में …

प्रदेश अध्यक्ष के साथ साथ विवाद औऱ आपसी गुटबाजी के कारण रायपुर शहर, ग्रामीण, दुर्ग, भिलाई, राजनांदगांव, सूरजपुर सहित 9 जिलों का संगठन चुनाव अटका हुआ है ।भाजपा वरिष्ठ इसको लेकर बात करने से बचते हैं । वहीं रमन सिंह का कहना है कि लॉक डाउन खुलते ही इसकी घोषणा हो जाएगी ।

ये भी पढ़ें: लॉकडाउन में छूट, खुलेंगे सैलून और ब्यूटी पार्लर, ले…