फिर फूटा ‘दिग्गी बम’ कहा- केंद्र सरकार गुजरात मॉडल ऑफ गवर्नेंस लागू कर रही है, उमंग सिंघार पर कही ये बड़ी बात.. देखिए

फिर फूटा 'दिग्गी बम' कहा- केंद्र सरकार गुजरात मॉडल ऑफ गवर्नेंस लागू कर रही है, उमंग सिंघार पर कही ये बड़ी बात.. देखिए

  •  
  • Publish Date - September 6, 2019 / 06:17 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:36 PM IST

भोपाल। पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कई मुद्दों को लेकर भाजपा सरकार पर निशाना साधा है। दिग्विजय ने उमंग सिंघार मामले पर बयान देते हुए कहा कि सोनिया गांधी और स्वंय कमलनाथ इस केस को हैंडल कर रहे हैं। इसलिए इस मामले में कुछ नहीं कहूंगा। दिग्विजय को डर है कि कहीं भाजपा इस मसले को भुना न लें।

पढ़ें- स्पा सेंटर में चल रहा था सेक्स रैकेट, कमरे में दो-दो युवकों के साथ आपत्तिजनक …

दिग्गी की माने तो उनके टेरर फंडिंग मामले में बीजेपी के लोग पकड़े जाने वाले बयान के बाद से ये घटनाक्रम शुरू हो गया है। दिग्विजय ने आगे कहा कि ‘मेरी राजनैतिक लड़ाई बीजेपी की विचारधारा से है, मूल रूप से ये विचारधारा भारतीय संस्कृति के खिलाफ है’ पूर्व सीएम ने इसे विभिन्नता में एकता खत्म करने वाला बताया ।

पढ़ें- तिहाड़ जेल में कटी चिदंबरम की रात, 19 तक के लिए भेजे गए जेल, सीबीआई…

दिग्गी ने आगे बोलते हुए कहा कि मैंने जो कह दिया उसे आप जो समझें वो समझिए। पचास साल की राजनीति में कई हमले हुए हैं। लेकिन इससे न आहत हुआ, न बीजेपी के खिलाफ मेरी लड़ाई कमजोर होगी। उमंग सिंगार से मुलाकात पर बोलें- ‘मैं मीठी चाय पीता हूं, कार्यकर्ताओं के आवेदन पर पत्र लिखे हैं। चिदंबरम मसले पर भी दिग्विजय ने बड़ा बयान दिया है। सिंह ने कहा है कि केंद्र सरकार गुजरात मॉडल ऑफ गवर्नेंस लागू कर रही है।

पढ़ें- IPS के नाम की फेक FB ID बनाकर रिक्शा चालक ने फंसाई 3000 हाई प्रोफाइ…

सांसद निवास के बाहर सरेआम युवक की पिटाई