सिंधिया के टाइगर जिंदा है वाले बयान पर दिग्विजय सिंह ने ली चुटकी, दो शेर होते हैं तो.. टेरिटोरियल फाइट होती है

सिंधिया के टाइगर जिंदा है वाले बयान पर दिग्विजय सिंह ने ली चुटकी, दो शेर होते हैं तो.. टेरिटोरियल फाइट होती है

  •  
  • Publish Date - July 3, 2020 / 04:46 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:35 PM IST

भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने सिंधिया के टाइगर जिंदा है वाले बयान पर पलटवार किया है। दिग्विजय सिंह ने इस एक जुमला बताया है। उन्होंने आगे कहा कि ‘शिवराज भी कहते हैं कि टाइगर जिंदा है।

पढ़ें- पलट गया पासा, भारत को दुनिया का सबसे एडवांस फाइटर जेट F-35 देगा अमे…

अब सिंधिया कहते हैं कि टाइगर जिंदा है। सिंधिया भूल गए जंगल में दो शेर होते हैं तो टेरिटोरियल फाइट होती है। भाजपा से अभी और भी टाइगर जिंदा है वाले बयान देने वाले सामने आएंगे। देखते जाइए आगे आगे और क्या होता है’ ।

पढ़ें- अपराधियों को पकड़ने गई पुलिस टीम पर फायरिंग, डीएसपी स्तर के 1 अफसर …

भोपाल- कांग्रेस नेता अरूण यादव का ट्वीट लिखा एक टाइगर (शिवराज जी) पहले से ही मौजूद थे दूसरा टाइगर (सिंधिया जी) और पैदा हो गए आप लोग जनसेवक है या नरभक्षी ?

पढ़ें- कमलनाथ सरकार गिरने के बाद होना था चुनाव, 24 के बजाए पूरा प्रदेश जीत जाते- उमा…

बता दें कांग्रेस नेता अरूण यादव ने भी ट्वीट कर टाइगर जिंदा है वाले बयान पर चुटकी ली है। अरुण यादव ने लिखा है कि एक टाइगर (शिवराज जी) पहले से ही मौजूद थे। दूसरा टाइगर (सिंधिया जी) और पैदा हो गए। आप लोग जनसेवक है या नरभक्षी ?