शराब और मुर्गा के लिए नहीं दिए पैसे ..तो 3 भाइयों को पेड़ से बांधकर पीटा.. वीडियो वायरल
शराब और मुर्गा के लिए नहीं दिए पैसे ..तो 3 भाइयों को पेड़ से बांधकर पीटा.. वीडियो वायरल
सीहोर, मध्यप्रदेश। सीहोर में शराब पीने के लिए पैसे नहीं देने पर तीन युवकों को पेड़ से बांधकर पीटने का मामला सामने आया है। घटना पुराने इंदौर भोपाल मार्ग पर दरगाह के पास की है।
पढ़ें- पाकिस्तान में चीनी यात्रियों से भरी बस को बम से उड़ाया, 9 चीनी इंजी…
जहां शराब पी रहे तीन युवकों ने तीनों भाइयों से शराब पीने के लिए पैसे मांगे और नहीं देने पर उनके साथ मारपीट की। पूरी घटना सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है।
पढ़ें- 7th pay commission latest update on DA 2021 : सरकारी कर्मचारियों क
पुलिस ने 1 आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है जबकि दो आरोपी अभी भी फरार हैं। अष्टा थाना प्रभारी सिद्धार्थ प्रियदर्शन ने बताया कि पीड़ित तीनों युवक भाई हैं और वो शॉपिंग करने आष्टा गए थे।
पढ़ें- संसद कूच करने की तैयारी में किसान, बसों से जाएंगे 200 लोग.. टिकैत ब.
लौटते वक्त उनकी बाइक का पेट्रोल खत्म हो गया। वो अपनी बाइक को धक्का देकर फ्यूल पंप तक ले जा रहे थे तभी रास्ते में शराब पी रहे युवकों ने अरविंद नाम के युवक को बुलाया और शराब पीने के लिए 15 सौ रु मांगे। रुपये नही देने पर अरविंद और दोनो चचेरे भाइयों के साथ तीनों आरोपियों ने मारपीट शुरू कर दी।

Facebook



