प्रतिबंध के बावजूद पर्यटन स्थल में SECL के अधिकारियों-कर्मचारियों का बड़ा जमावड़ा, जलपान..लंच और हाई-टी में उड़ी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां

प्रतिबंध के बावजूद पर्यटन स्थल में SECL के अधिकारियों-कर्मचारियों का बड़ा जमावड़ा, जलपान..लंच और हाई-टी में उड़ी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां

  •  
  • Publish Date - June 27, 2021 / 01:52 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:56 PM IST

कोरिया। कोरिया जिले में कोरोनाकाल में रविवार को टोटल लॉकडाउन लागू रहने और सप्ताह के सातों दिन पर्यटन स्थलों पर लगी पाबंदी के बावजूद जिले के प्रसिद्ध अमृतधारा जलप्रपात में एसईसीएल की बड़ी बैठक रखी गई। जिला पंचायत के जिला संसाधन केंद्र में यह बैठक हुई जिसमें एसईसीएल के बिलासपुर मुख्यालय से आये डायरेक्टर फाइनेंस के अलावा एसईसीएल के सभी क्षेत्रों से आये क्षेत्रीय वित्त प्रबंधक मौजूद थे। 

read more:  श्यामाप्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस के मौके पर रायप…

बैकुण्ठपुर एसईसीएल ने बैठक की व्यवस्था अमृतधारा में की थी जिसमें कुछ अधिकारी परिवार लेकर भी पहुँचे थे। इसके लिए वन विभाग का विश्राम गृह भी खुला हुआ था। जब इस तरह के बैठक की जानकारी मिली और मीडियाकर्मी वहां पहुँचे तो एसईसीएल प्रबंधन में हड़कंप मच गया। जब प्रबंधन से बैठक की अनुमति को लेकर पूछा गया तो उन्होंने तीन हजार रुपए जमाकर जिला पंचायत से अनुमति लेने की बात कही पर आदेश की कॉपी नहीं दिखा सके। 

read more: 7th pay commission latest news: सरकारी कर्मचारियों और पेंशनरों की उम्मीदों को…

वहीं जब कैमरे पर वर्जन देने के लिए कहा गया तो अधिकारियों ने अधिकृत नहीं होने का हवाला दे दिए। सवाल उठना लाजिमी है कि इस तरह कोरोनाकाल में बैठक के साथ जलपान लंच और हाई टी की व्यवस्था जब यहां हुई है तो सोशल डिस्टेंस का भी कितना पालन हुआ होगा। इतना ही नहीं जिम्मेदार कई अधिकारी यहां बिना मास्क पहने ही नजर आए। ऐसे में जिला प्रशासन के द्वारा दी गई अनुमति को लेकर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।

read more: कोरोना संकट में ‘मोबाइल एडिक्शन’ का शिकार हो रहे बच्चे ? जानें नुकस…