बेवजह सड़कों पर घूम रहे लोगों को भेजा गया जेल, जारी रहेगी सख्ती

बेवजह सड़कों पर घूम रहे लोगों को भेजा गया जेल, जारी रहेगी सख्ती

  •  
  • Publish Date - March 24, 2020 / 05:10 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:27 PM IST

रायपुर, छत्तीसगढ़। कोरोना वायरस संक्रमण पर पूरी तरह रोक लगाने देश के साथ राज्य सरकारें पूरी तहर मुस्तैद हैं। रविवार को एक दिनी कर्फ्यू के पूरी तरह सफल होने के बाद अब इसे 31 मार्च तक राज्य में लागू करने के निर्देश दिए गए हैं। इस दौरान राजधानी की सड़कों पर बेवजह घूम रहे लोगों को गिरफ्तार किया गया है। 

पढ़ें- लॉकडाउन में स्वास्थ्य कर्मचारियों ने की वाहन सेवा की मांग, अस्पताल पहुंचने में हो रही सबसे ज्यादा…

सोमवार को लोगों ने इसे गंभीरता ने नहीं लिया, अपने-अपने काम पर जाते नजर आए। हालांकि आम दिनों के मुकाबले भीड़ कम थी। शहर में टिकरापारा, संतोषी नगर, सेजबहार, पुरानी बस्ती इलाकों से होता हुआ लोगों का समूह शहर की तरफ बढ़ रहा था। कोतवाली पुलिस की टीम कालीबाड़ी चौक पर भीड़ को शहर में जाने से रोकने के लिए पहुंची।

पढ़ें- 31 मार्च तक रायपुर में रहेंगे कर्फ्यू जैसे हालात, बिना कारण घर से न…

इससे पहले कर्फ्यू के दौरान बेवजह शहर में घूमने निकले बाइक सवार तीन युवकों के खिलाफ पुलिस ने रविवार दोपहर आदेश के उल्लंघन का केस दर्ज कर लिया है।  उन्हें बैरनबाजार के पास पुलिस ने रोका तो बहस करने लगे। भागने की कोशिश भी की, इसमें एक युवक को चोट आई है।

पढ़ें- छत्तीसगढ़ में मंत्री परिषद की बैठक पहली बार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के…

दो युवक भाग निकले। पुलिस उनकी तलाश कर रही है। कुंदरापारा का दिनेश तांड़ी घर से घूमने निकला था। पुलिस ने रोका तो उसने बच्ची के अस्पताल में होने का बहाना किया। मगर यह बात झूठ निकली। अब आरोपी को जेल भेज दिया गया है। प्रशासन की सख्ती और बढ़ने के आसार हैं। 

पढ़ें- कोरोना को लेकर भ्रामक प्रचार कर IBC24 की छवि धूमिल करने की ​कोशिश, .

पुलिस ने अपनी पीसीआर वैन को सड़क के बीच में खड़ा करके रास्ता रोक दिया, सभी से यू टर्न लेकर वापस जाने को कहा गया। आगे मेरा घर है, दुकान है, ऑफिस है, अस्पताल जाना है, जैसी बातें कहकर लोग आगे जाने की मिन्नतें करते रहे। अति आवश्यक होने पर ही पुलिस ने कुछ को जाने दिया बाकी लोगों को घर भेज दिया गया।