इंदौर: भाजपा विधायक आकाश विजयवर्गीय की जमानत याचिका पर सुनवाई टल गई है, कोर्ट विशेषाधिकार के अभाव के चलते इंदौर कोर्ट में सुनवाई टल गई है। अब भोपाल की विशेष अदालत में जमानत याचिका पर सुनवाई की जाएगी। वहीं, दूसरी ओर एक अन्य मामले में राजवाड़ा पुलिस ने उनकी गिरफ्तारी की है। बताया जा रहा है कि विधायक आकाश विजयवर्गीय ने बीते दिनों बिजली कटौती के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए सीएम कमलनाथ का पुतला दहन किया था। इसी मामले को लेकर राजवाड़ा पुलिस ने आकाश विजय वर्गीय की गिरफ़्तारी की है।
Read More: शिक्षक संघ का उग्र आंदोलन, एसडीएम कार्यालय का किया घेराव, जानिए क्या है मामला
इससे पहले गुरुवार को स्पेशल कोर्ट में सुनवाई हुई। मामले में कोर्ट ने दोनों पक्ष की दलील सुनने के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया था। मामले को लेकर नगर निगम की और से आकाश विजयवर्गीय के खिलाफ 7 पेज की आपत्ति पेश गई। निगम ने आज कोर्ट में 20 वकीलों की फौज खड़ी की थी। नगर निगम ने कोर्ट में आपत्ति लगाते हुए कहा है कि आकाश विजयवर्गीय के मामले में सुनवाई भोपाल के विशेष अदालत में सुनावाई होनी चाहिए। भोपाल में जन प्रतिनिधियों के मामले में सुनवाई के लिए विशेष अदालत बनाई गई है।
बता दें कि बुधवार को कोर्ट ने विधायक आकाश विजयवर्गीय की जमानत याचिका ख़ारिज कर 7 जुलाई तक न्यायिक रिमांड में भेज दिया था। इसके बाद उन्हें कल रात जेल भेज दिया गया था।