protest of BJP slum cell रायपुर, छत्तीसगढ़। BJP झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ रायपुर शहर जिला का आज एक दिवसीय धरना है। प्रमुख मांगों को लेकर बीजेपी का एक दिवसीय धरना है।
पढ़ें- सरकार ने शब्द ‘गोरख धंधा’ के इस्तेमाल पर लगाया बैन, यहां किया गया प्रतिबंधित
बीजेपी की है ये मांग..
झुग्गी झोपड़ी में निवासरत गरीबों को भूमि स्वामित्व पट्टा दिया जाए
केंद्र सरकार की ओर से एक राष्ट्र एक राशन व्यवस्था तत्काल लागू किया जाए
प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत स्वीकृत राशि को जल्द से जल्द हितग्राहियों को प्रदान करें
कुशल श्रमिकों को 6000रु. व अकुशल श्रमिकों को 4000रु. कोरोनाकाल का अनुदान दिया जाए
प्रदेश में खराब कानून व्यवस्था को तत्काल दुरुस्त किया जाए
पढ़ें- टिक-टॉकर लड़की के कपड़े फाड़े, हवा में भी था उछाला.. अब 400 लोगों पर केस दर्ज