भोपाल में दो पक्षों में झड़प के बाद गाड़ियों में तोड़फोड़, हथियार भी लहाराए 144 धारा लागू

भोपाल में दो पक्षों में झड़प के बाद गाड़ियों में तोड़फोड़, हथियार भी लहाराए 144 धारा लागू

भोपाल में दो पक्षों में झड़प के बाद गाड़ियों में तोड़फोड़, हथियार भी लहाराए 144 धारा लागू
Modified Date: November 29, 2022 / 08:25 pm IST
Published Date: May 31, 2017 3:07 am IST

भोपाल में मंगलवार रात दो पक्षों में झड़प होने के बाद तनाव के हालात बन गए। लोगों ने सड़क पर जमकर हंगामा किया और गाड़ियों में तोड़फोड़ के बाद आग भी लगा दी। पुलिस ने लाठियां भांजकर और आंसू गैस छोड़कर भीड़ को तितर-बितर किया। इस बीच पुराने भोपाल के सभी बाज़ारों के साथ न्यू मार्केट भी बंद हो गया। पुराने भोपाल के कई इलाकों में भारी पुलिस बल तैनात किया गया लेकिन कुछ समय की शांति के बाद एक वर्ग के लोग फिर सड़क पर उतर आए और पीर गेट के साथ, हमीदिया रोड, रॉयल मार्केट, शाहजहांनाबाद के साथ पुराने भोपाल की गलियां भीड़ से पट गईं। हाथों में हथियार लहरा रही भीड़ ने नारे भी लगाए। हालात बेकाबू होता देख प्रशासन ने पुराने शहर में धारा 144 लागू कर दिया। इसके बाद भोपाल स्टेशन से लेकर नादरा बस स्टैंड तक की सभी होटलें बंद हो गईं और बस स्टैंड पर कर्फ्यू जैसा माहौल हो गया। पुलिस के मुताबिक अफवाह की वजह से लोग आक्रोशित हुए लेकिन फिलहाल हालात काबू में हैं। सीएम शिवराज ने भी ट्वीट कर शांति बनाए रखने और अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील की है।


लेखक के बारे में