कांग्रेस सचिव ने सीएम बघेल को किया ट्वीट, राहुल शर्मा खुदकुशी केस की एसआईटी जांच की मांग

कांग्रेस सचिव ने सीएम बघेल को किया ट्वीट, राहुल शर्मा खुदकुशी केस की एसआईटी जांच की मांग

  •  
  • Publish Date - July 16, 2019 / 10:41 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:59 PM IST

रायपुर। एसपी राहुल शर्मा खुदकुशी मामले को लेकर अखिल भारतीय महिला कांग्रेस की सचिव डॉ चयनिका उनियाल ने सीएम भूपेश बघेल को ट्वीट कर इसकी एसआईटी जांच की मांग की है। उनियाल ने सीएम बघेल से राहुल शर्मा के परिजनों को न्याय दिलाने का अनुरोध किया है। रायपुर आईं चयनिका उनियाल ने राहुल शर्मा को जाबांज आईपीएस अफसर बताते हुए खुदकुशी के कारणों को समझ से परे बताया।

पढ़ें- फेसबुक पर फेक अकांउट के खिलाफ जनहित याचिका, हाईकोर्ट ने सुनवाई के

<blockquote class=”twitter-tweet” data-lang=”en”><p lang=”hi” dir=”ltr”>RGSCकी बैठक के लिए रायपुर प्रवास के दौरान सहसा मित्र IPSराहुल शर्मा की चर्चा निकल आई और उनके दुखदअंत के स्मरण से मनभारी हो गया। मेरे अनुसार उन्हें न्याय नहीं मिल सका। <a href=”https://twitter.com/bhupeshbaghel?ref_src=twsrc%5Etfw”>@bhupeshbaghel</a> जी से अनुरोध हैकि उनकी मृत्यु की जांच हेतु SITका गठन कर <a href=”https://twitter.com/hashtag/JusticeForRahul?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw”>#JusticeForRahul</a> दिलवाने में सहायता करें।</p>&mdash; Dr.Chayanika Uniyal (@dr_chayanika) <a href=”https://twitter.com/dr_chayanika/status/1150812136706195457?ref_src=twsrc%5Etfw”>July 15, 2019</a></blockquote>
<script async src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” charset=”utf-8″></script>

बता दें कि 2012 में बिलासपुर में आईपीएस राहुल शर्मा ने पुलिस मेस में अपने सर्विस रिवाल्वर से खुद को गोली मार ली थी, वे भारतीय पुलिस सेवा के 2002 बैच के अधिकारी थे। राहुल शर्मा दंतेवाड़ा और रायगढ़ में अपनी सेवा दे चुके हैं। दंतेवाड़ा में फर्जी मुठभेड़ के आरोप लगे जिसके बाद उनका ट्रांसफर रायगढ़ कर दिया गया था।

पढ़ें- किसान, खाद-बीज और महाधिवक्ता की नियुक्ति पर हमलावर विपक्ष ने गर्भ ग..

छात्रों की पिटाई फिर बनाया मुर्गा, टीचर ने वीडियो सोशल मीडिया में डाला

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/q6lFbYIh8hE” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>