धमतरी। धमतरी नगरपालिक निगम क्षेत्र में सर्व व्यापारिक संगठन द्वारा लॉकडाऊन करने की मांग एक बार फिर उठने लगी है, लेकिन प्रशासन ने स्वस्फूर्त बंद करने पर सहयोग की बात कह कर लॉकडाऊन लगाने से इनकार कर दिया है।
ये भी पढ़ें:नक्सलगढ़ के अंधियारे से निकलकर 17 बच्चों ने फैलाया उजियारा, JEE मेन्स में सफलता हासिल कर बढ़ाया मान
व्यापारिक संगठन की मांग पर कलेक्टर जय प्रकाश मौर्य ने अपना फैसला सुनाते हुए कहा कि व्यापारी चाहें तो स्वस्फूर्त लॉकडाऊन करें। स्वस्फूर्त अपनी दुकानें बंद रखने का निर्णय भी ले सकते हैं। निर्णय पारित करने पर प्रशासन सहयोग करेगा।
ये भी पढ़ें: सीएम भूपेश बघेल ने लॉन्च किया CG Cop मोबाइल एप्लीकेशन, बिना थाना जा…
बता दें कि केंद्र सरकार द्वारा कंटेनमेंट जोन को छोड़कर अन्य जगहों पर लॉकडाऊन लगाने पर प्रतिबंध लागू कर दिया गया है जिसके कारण अब प्रशासन भी बगैर केंद्र सरकार की अनुमति के लॉकडाऊन नहीं कर सकता है। ऐसे में स्वस्फूर्त बंद किया जाना ही एक विकल्प शेष है।