इंदौर में मिला डेल्टा का नया वेरिएंट AY-4, 6 मरीजों की जिनोम सीक्वेंसिंग जांच रिपोर्ट में हुई पुष्टि

Delta's new variant AY-4 found in Indore, 6 patients confirmed in genome sequencing test report

  •  
  • Publish Date - October 24, 2021 / 02:53 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:56 PM IST

इंदौर, मध्यप्रदेश। इंदौर में कोरोना के डेल्टा का नया वेरिएंट AY-4 सामने आया है।

पढ़ें- यहां की सरकार ने पटाखों पर लगाया बैन, न खरीद सकेंगे- न बेच सकेंगे

6 मरीजों की जिनोम सीक्वेंसिंग की जांच रिपोर्ट में इसकी पुष्टि हुई है।

पढ़ें- कवर्धा जिला अस्पताल को जल्द मिलेगा नए ऑक्सीजन प्लांट का लाभ, सांसद संतोष पांडेय ने प्लांट का निरीक्षण कर अफसरों से की चर्चा 

बता दें ये सैंपले 1 महीने पहले दिल्ली भेजे गए थे रिपोर्ट में अब पुष्टि हुई है।

पढ़ें- रिव्यू ऑफिसर के लिए आवेदन शुरू, जल्द करें अप्लाई, नजदीक आ रही है आखिरी तारीख

राहत की बात  ये है कि सभी मरीज भी स्वस्थ हो चुके हैं।