क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक में फैसला, नहीं चलेंगे ई-रिक्शा-ऑटो-टेंपों, नेताओं को करना होगा सोशल डिस्टेंस का पालन

क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक में फैसला, नहीं चलेंगे ई-रिक्शा-ऑटो-टेंपों, नेताओं को करना होगा सोशल डिस्टेंस का पालन

  •  
  • Publish Date - May 20, 2020 / 10:34 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:53 PM IST

ग्वालियर। कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए स्थानीय स्तर पर बनाई गई क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी की बैठक में आज बड़ा फैसला लिया गया है, जिसके अनुसार अब यहां ई-रिक्शा, ऑटो और टेंपों नहीं चलेंगे। वहीं नेताओं को भी सोशल डिस्टेंस का सख्ती से पालन करना होगा।

ये भी पढ़ें: डैमेज कंट्रोल में जुटी बीजेपी, सिंधिया के धुर विरोधी नेता से मिले प्रदेशाध्यक्ष-महामंत्री

क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी की बैठक में यह तय किया गया है कि भीड़ रोकने के लिए नेता खुद पहल करें। किसी भी राजनीतिक कार्यक्रम की अनुमति नहीं दी गई है।

ये भी पढ़ें: डोंगरगढ़ के सभी सरकारी कार्यालय बंद, बाजार और शराब दुकान को भी बंद क…

यह कहा जा रहा ​था कि बीजेपी के कई नेता सोशल डिस्टेंस का नियम तोड़ रहे थे, कांग्रेस ने इसकी शिकायत की थी। बैठक में सांसद, विधायक, दोनों दलों के नेता और व्यापारी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें: बड़ा फैसला : प्रदेश में नहीं खुलेंगी शराब की दुकानें, स्थिति सामान्…