सड़क निर्माण में लापरवाही की वजह से युवक की मौत, शव को रखकर परिजनों का प्रदर्शन, ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई और मुआवजा की मांग

सड़क निर्माण में लापरवाही की वजह से युवक की मौत, शव को रखकर परिजनों का प्रदर्शन, ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई और मुआवजा की मांग

  •  
  • Publish Date - January 4, 2021 / 11:42 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:58 PM IST

बेमेतरा। सड़क निर्माण में लापरवाही की वजह से एक युवक की मौत हो गई है, सड़क निर्माण के दौरान गड्ढा खोदकर छोड़ दिया गया था, जिसमें गिरने से युवक की मौत हो गई। जिसके बाद आक्रोशित परिजन शव रखकर प्रदर्शन कर रहे हैं। परिजन ठेकेदार पर कार्रवाई और मुआवजे की मांग लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। लेकिन 3 घण्टे बाद भी जवाबदार अधिकारी ​परिजनों की बात सुनने नहीं पहुंचे ।

ये भी पढ़ें:छत्तीसगढ़ भाजपा के सह प्रभारी नितिन नवीन ने साधा सरकार पर निशाना, कहा केंद्र से जारी 9 हजार करोड़ …

पूरा मामला बेमेतरा जिला के साजा का है, जहाँ ग्राम पंचायत डोंगीतराई से भैसामुड़ा के बीच सड़क निर्माण हो रहा है। आरोप है कि ठेकेदार ने नवीन सड़क निर्माण में लापरवाही की है यहां गड्ढे खोदकर छोड़ दिया गया था। इस गड्ढे में गिरने से युवक की मौत हो गई। लापरवाही के चलते आज एक व्यक्ति को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा।

ये भी पढ़ें:पूर्व CM रमन सिंह का बयान, धान खरीदी बंद करने का बहाना ढूंढ रही सरकार, पहले केंद्र सरकार को कोस रहे थे अब दे रहे धन्यवाद

बीती रात को साजा निवासी बललू शर्मा अपने निजी कार्य से बगलेड़ी जा रहा था। जाते वक्त सड़क निर्माण कार्य में खोदे गए गड्ढे में गिर गया, इस घटना में युवक की तत्काल मौत हो गई। युवक के शव को लेकर परिजन प्रदर्शन कर रहे हैं और ठेकेदार पर कार्रवाई के साथ-साथ मुआवजे की मांग कर रहे हैं । परिजन मृतक के शव को लेकर लगातार 3 घण्टे से मुख्य मार्ग पर चक्का जाम कर बैठे रहे इसके बाद भी जिम्मेदार परिजनों से बात करने नहीं पहुंचे।

ये भी पढ़ें:हथियार छोड़ें तो नक्सलियों से किसी भी मंच पर बातचीत…