दमोह। मध्यप्रदेश की एकमात्र सीट पर हुए उपचुनाव को लेकर मतगणना जारी है, अब तक 16 राउंड की गिनती हो चुकी है, जिसके बाद कांग्रेस प्रत्याशी अजय टंडन ने बड़ी बढ़त बना ली है। 16वें राउंड में गिनती के बाद 18200 वोट से आगे चल रहे हैं, बीजेपी प्रत्याशी राहुल लोधी पीछे चल रहे हैं। कांग्रेस प्रत्याशी की इस बढ़त को निर्णायक बढ़त माना जा रहा है।
ये भी पढ़ें: रायपुर के कोविड अस्पतालों में मरीजों के लिए सभी प्रकार के बेड पर्या…
दमोह उपचुनाव का पहला रुझान जब आया तभी से कांग्रेस प्रत्याशी अजय टंडन 1633 मतो से आगे थे। बीजेपी प्रत्याशी को 2069,और कांग्रेस प्रत्याशी को 3702 वोट मिले थे। उसके बाद दूसरे राउंड तक 1480 वोट से आगे रहे, तीसरा राउंड तक 1815 वोट से आगे, चौथे राउंड में 2617 वोट से आगे, पांचवे राउंड में 2150 वोट से आगे, छठवें राउंड में 2666 वोट से आगे, सातवें राउंड में 4728 वोट से आगे, आठवें राउंड में 6862 वोट से आगे, 9वें राउंड में 8141 वोट से आगे, कांग्रेस प्रत्यासी अजय टण्डन 10वें राउंड में 10094 वोट से आगे रहे।
ये भी पढ़ें: नवी मुंबई के एक स्याही कारखाने में भीषण आग लगने से एक की मौत
इसी प्रकार 11वें राउंड में 11410 वोट से आगे, 12वें राउंड में 12877 वोट से आगे रहे, इस बीच कांग्रेस प्रत्यासी अजय टण्डन का बयान भी आया जिसमें उन्होंने कहा कि जनता और बीजेपी के बीच चुनाव है, दमोह का मतदाता बहुत होशियार है, 12वें राउंड में अजय टण्डन 12877 वोट से आगे रहे। 13वें राउंड में 14014 वोट से आगे, 14 वे राउंड में 15802 वोट से आगे, 15वें राउंड में 17089 वोट से आगे, उपचुनाव की मतगणना जारी है, 16वें राउंड में 17563 वोट से आगे चल रहे हैं।
ये भी पढ़ें: पश्चिम बंगाल चुनाव: शिवसेना ने ममता बनर्जी को ‘बंगाल की बाघिन’ बताया