चक्रवाती प्रवाह से महाराष्ट्र के कुछ क्षेत्रों, गोवा में सोमवार- मंगलवार को बारिश का अनुमान

चक्रवाती प्रवाह से महाराष्ट्र के कुछ क्षेत्रों, गोवा में सोमवार- मंगलवार को बारिश का अनुमान

  •  
  • Publish Date - May 22, 2021 / 12:07 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:24 PM IST

मुंबई, 22 मई (भाषा) बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती प्रवाह बनने के कारण अगले कुछ दिनों में मुंबई छोड़कर तटवर्ती महाराष्ट्र के कुछ क्षेत्रों और राज्य के मध्यवर्ती इलाकों में बारिश हो सकती है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने शनिवार को इस बारे में बताया।

आईएमडी ने कहा कि दक्षिण-पश्चिम मानसून बंगाल की खाड़ी में अंडमान निकोबार द्वीप समूह पहुंच गया है और वहां से एक चक्रवाती प्रवाह 25 मई को ‘बहुत गंभीर चक्रवाती तूफान’ में बदल सकता है।

आईएमडी के अनुसार, इस मौसमी घटना के कारण मध्य महाराष्ट्र, कोंकण और गोवा में सोमवार और मंगलवार को 30-40 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं चलने और बिजली गरजने के साथ बारिश होने का अनुमान है।

आईएमडी ने अनुमान जताया है कि महाराष्ट्र के अधिकतर हिस्से में अगले पांच दिन में तापमान दो डिग्री से लेकर तीन डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी होगी।

भाषा आशीष पवनेश

पवनेश