भोपाल। रंगों का पर्व होली आज देशभर में मनाई जा रही है। हर घर में इस त्योहार एक खास महत्व होता है। तो एक जहां देश भर में होली मनाई जा रही है वहीं दूसरी ओर भोपाल के संस्कृति बचाओ मंच ने अनोखे तरीके से पाकिस्तान और चीन का विरोध करते हुए होलिका दहन किया है।
ये भी पढ़ें:महिलाओं ने जलाई कुपोषण की होली, गर्भवती महिलाओं को पोषण आहार की दी गई जानकारी
तुलसी नगर में संस्कृति बचाओ मंच ने होलिका के साथ ही चाइनीज मोबाइल, चीन के प्रधानमंत्री और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की तस्वीर को भी जलाया। संस्कृति बचाओ मंच के संरक्षक चंद्रशेखर तिवारी का कहना है कि पाकिस्तान हिंदुस्तान में लगातार आतंकी घटनाओं को अंजाम दे रहा है। वहीं चीन पाकिस्तान की नापाक हरकतों में साथ देता है।
ये भी पढ़ें:फेसबुक के रास्ते अमेरिका से होशंगाबाद पहुंचा किसान का प्यार, दोस्ती से प्यार और फिर
इसी के तहत देश के लोगों को जागरुक करने के इरादे से चाइनीज सामानों का प्रतिकार होलिका दहन के मौके पर किया गया है। गौरतलब है कि पुलवामा आतंकी हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच काफी तनाव बढ़ गया है।