ग्राहक बनकर मेडिकल पहुंची CSP पल्लवी शुक्ला, 36 से 50 हजार में बेच रहा था ब्लैक फंगस का इंजेक्शन…फिर

ग्राहक बनकर मेडिकल पहुंची CSP पल्लवी शुक्ला, 36 से 50 हजार में बेच रहा था ब्लैक फंगस का इंजेक्शन...फिर

  •  
  • Publish Date - May 28, 2021 / 11:13 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:27 PM IST

उज्जैन। मध्यप्रदेश में इंजेक्शन की कालाबाजारी नहीं रुक रही है, सरकार के तामम प्रयासों के बाद कुछ लोग आपदा में अवसर की तलाश और प्रयास में लगे हुए हैं। इसी कड़ी में महाकाल की नगरी उज्जैन में इंजेक्शन की कालाबाजारी करते युवक गिरफ्तार किया गया है, युवक के पास से ब्लैक फंगस के 16 इंजेक्शन बरामद हुए हैं।

read more: जिनके घरों में कोरोना से मौतें हुईं वो एफिडेविट भरकर दें.. प्रदेश म…

दरअसल, कालाबाजारी की शिकायत पर शहर की CSP पल्लवी शुक्ला खुद ग्राहक बनकर इंजेक्शन लेने मेडिकल पहुंची थी, जहां मानव इंटरप्राइजेज मेडिकल का संचालक ही इंजेक्शन बेच रहा था, यहां ब्लैक फंगस का इंजेक्शन 36 से 50 हजार में बेचा जा रहा था।

read more: विधायक की शह पर पति करता है बेदर्दी से मारपीट, महिला ने रोते हुए शे…

बहरहाल, आरोपी से पूछताछ के बाद पुलिस इस पूरे मामले का खुलासा करेगी, कोतवाली थाना क्षेत्र का यह मामला है। बता दें कि प्रदेश में ब्लैक फंगस के मामलों में इजाफा होने के बाद रेमडेसिविर इंजेक्शन जैसे ही ब्लैक फंगस के इंजेक्शन की कालाबाजारी की जा रही है।