बस्तर। नक्सलियों ने सीआरपीएफ के जवानों को फिर निशाना बनाया है (Naxal Attack Chhattisgarh)। बोदली के पास आईईडी ब्लास्ट की चपेट में आने से एक जवान शहीद हो गया। शहीद जवान रौशन कुमार बिहार का रहने वाला था जो सीआरपीएफ 195 बटालियन में पोस्टेड था। बताया जा रहा है पुशपाल कैंप से निकले जवान नक्सलियों के आईईडी की चपेट में आ गया।
पढ़ें- नगरीय निकाय चुनाव की तैयारियों में जुटी कांग्रेस, जानिए कब होगा निकाय चुनाव
इस घटना के बाद फोर्स ने इलाके में सर्चिंग बढ़ा दी है। बता दें नक्सली शहीदी सप्ताह मना रहे हैं। इस दौरान उन्होंने लोगों से बंद की अपील की थी। कई जगहों पर बंद का असर भी देखने को मिला। नक्सली खौफ के चलते बस्तर के कुछ सुदूर इलाकों में बसों का परिचालन नहीं किया जा रहा है।
पढ़ें-शराब के नशे में टुन्न होकर पहुंचते स्कूल, फिर क्लास में सो जाते थे …
नक्सलियों ने बैनर, पोस्टर के जरिए शहीदी सप्ताह (naxal shahidi saptah) मनाने का ऐलान किया था। नक्सलियों के इस ऐलान के बाद प्रभावित इलाकों में दहशत का माहौल है।
पढ़ें- निलंबित IPS मुकेश गुप्ता को केंद्रीय गृह
मुकेश गुप्ता को झटका