नाबालिग छात्रा से बलात्कार के आरोप में सीआरपीएफ का जवान गिरफ्तार

नाबालिग छात्रा से बलात्कार के आरोप में सीआरपीएफ का जवान गिरफ्तार

नाबालिग छात्रा से बलात्कार के आरोप में सीआरपीएफ का जवान गिरफ्तार
Modified Date: November 29, 2022 / 08:12 pm IST
Published Date: September 28, 2020 4:57 am IST

बांदा (उप्र), 28 सितंबर (भाषा) जिले की अतर्रा थाना पुलिस ने एक नाबालिग छात्रा से कथित रूप से बलात्कार करने के आरोप में रविवार को सीआरपीएफ के एक जवान को गिरफ्तार किया है।

अतर्रा थाने के वरिष्ठ उपनिरीक्षक (एसएसआई) अनीस सिंह ने सोमवार को बताया, ‘रविवार दोपहर सीआरपीएफ जवान बृजेश कुशवाहा (39) को कस्बा स्थित तथागत विद्यालय के पास उसके घर से गिरफ्तार किया गया। जवान के खिलाफ चित्रकूट जिले की एक सत्रह वर्षीय छात्रा ने 12 जुलाई को मारपीट व बलात्कार का मामला दर्ज करवाया था।’

उन्होंने बताया, ‘छात्रा ने अपनी शिकायत में कहा कि पांच जून को वह कुशवाहा के घर किराए के कमरे की तलाश करने गई थी तब, उसने कथित रूप से उसके साथ मारपीट की और बलात्कार किया।’’

 ⁠

उन्होंने कहा कि जवान के झारखंड में तैनात होने की वजह से उसकी गिरफ्तारी नहीं हो सकी थी।

एसएसआई सिंह ने बताया, ‘सीआरपीएफ के जवान को अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।’

भाषा सं. जफर प्रशांत मानसी

मानसी


लेखक के बारे में