रायपुर, छत्तीसगढ़। रायपुर कलेक्ट्रेट में भारी संख्या में मजदूरों के साथ अन्य लोगों की भीड़ एकत्र होने से अफरा तफरी मच गई।
पढ़ें- छत्तीसगढ़ में शराब दुकान खोलने पर फैसला रविवार को, आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने दिया बयान
मजदूरों के लिए चलाई जा रही ट्रेन में जगह की उम्मीद को लेकर कलेक्ट्रेट में लोगों की भारी भीड़ एकत्र हो गई थी। कलेक्ट्रेट में लोगों की बढ़ती भीड़ देख पुलिस ने लोगों को वहां से वापस खदेड़ा।
पढ़ें- छत्तीसगढ़ के लिए राहत भरी खबर, कोटा से राजधानी आए 2250 छात्रों की र..
बता दें मजदूरों के लिए चलाई जा रही ट्रेन में जगह मिलने की उम्मीद को लेकर लोग भारी संख्या में कलेक्ट्रेट पहुंच थे। तेलंगाना, झारखंड और महाराष्ट्र से मजदूरों की वापसी के लिए विशेष ट्रेन चलाई जा रही है।
पढ़ें- राजिम पहुंचा 23 हाथियों का दल, खड़ी फसलों को कर रहे चट, दहशत में ग्.
ऐसे में यहां फंसे मजदूर भी अपने गृह ग्राम रवाना होने के लिए ट्रेन में जगह की उम्मीद लेकर सैकड़ों की संख्या में कलेक्ट्रेट पहुंचे थे। बहरहाल पुलिस ने सभी को खदेड़ दिया है।