सलमान खान ने फिर दिखाई दरियादिली, फिल्म उद्योग के 25,000 दैनिक वेतन भोगी कर्मियों को देंगे आर्थिक मदद

सलमान खान ने फिर दिखाई दरियादिली, फिल्म उद्योग के 25,000 दैनिक वेतन भोगी कर्मियों को देंगे आर्थिक मदद

  •  
  • Publish Date - December 3, 2022 / 09:57 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:31 PM IST

मुंबई: फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडियन सिने इम्प्लाइज (एफडब्ल्यूआईसीई) ने शुक्रवार को कहा कि सुपरस्टार सलमान खान ने फिल्म उद्योग के 25,000 दैनिक वेतन भोगी कर्मियों को आर्थिक मदद देने का वादा किया है। एफडब्ल्यूआईसीई के अध्यक्ष बी एन तिवारी के अनुसार, 55 वर्षीय अभिनेता मासिक आधार पर प्रत्येक कर्मियों को 1,500 रुपये का भुगतान करेंगे।

Read More: 18+ वैक्सीनेशन…टीका सबके लिए! जब केंद्र सरकार राज्य को पर्याप्त टीका उपलब्ध ही नहीं करा रही है, तो फिर अभियान कैसे पूरा होगा?

तिवारी ने पीटीआई-भाषा से कहा, “हमें कल रात सलमान खान से इस बात की पुष्टि मिली कि वह हर महीने 25,000 श्रमिकों को 1,500-1500 रुपये देकर उनकी मदद करेंगे। हम जल्द ही उन श्रमिकों की सूची को अंतिम रूप देंगे और उन्हें भेजेंगे, जिनको पैसे की सख्त जरूरत है।’’ कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए, महाराष्ट्र सरकार ने राज्य में सभी फिल्मों और शो की शूटिंग को निलंबित कर दिया है।

Read More: बल्दी बाई के निधन पर राहुल गांधी ने जताया शोक, पूर्व PM राजीव गांधी को अपने हाथों से खिलाया था कंदमूल