31 मई के बाद भी नहीं होगा अनलॉक, जारी रहेगी पाबंदी, कोरोना को देखते हुए इस राज्य के स्वास्थ्य मंत्री ने कही ये बात…

31 मई के बाद भी नहीं होगा अनलॉक, जारी रहेगी पाबंदी, कोरोना को देखते हुए इस राज्य के स्वास्थ्य मंत्री ने कही ये बात...

  •  
  • Publish Date - May 27, 2021 / 02:48 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:56 PM IST

मुंबई: महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने बृहस्पतिवार को कहा कि एक जून के बाद राज्य में लॉकडाउन जैसे प्रतिबंधों को हटाने की संभावना नहीं है क्योंकि 21 जिलों में कोविड​​​​-19 संक्रमण दर 10 प्रतिशत से अधिक है। उन्होंने कहा कि हालांकि, कोरोना वायरस के प्रसार पर नियंत्रण के लिए एक जून तक लागू राज्यव्यापी प्रतिबंधों में उन स्थानों पर छूट दी जा सकती है जहां संक्रमण दर कम है।

Read More: कोविड 19 महामारी से लड़ने लंदन शहर नगर निगम ने भारत को दी बड़ी मदद, ब्रिटिश नागरिकों से की अपील

मंत्रिमंडल की बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए, टोपे ने कहा कि बैठक के दौरान कोविड​​​​-19 स्थिति पर एक विस्तृत प्रस्तुति दी गई और इससे पता चला कि मामले की संक्रमण दर 21 जिलों (36 जिलों में से) में 10 प्रतिशत से अधिक है। उन्होंने कहा, “कैबिनेट ने महसूस किया कि वर्तमान में पूरी तरह से प्रतिबंधों को हटाना सही नहीं है।”

Read More: कोरोना को लेकर गृह मंत्रालय ने जारी की नई गाइडलाइन, 30 जून तक रहेगी लागू 

उन्होंने कहा कि उन जगहों पर छूट दी जा सकती है जहां संक्रमण दर कम है। इस बीच, ऊर्जा मंत्री नितिन राउत ने कहा कि सरकारी नौकरियों में पदोन्नति के लिए आरक्षित श्रेणी में रिक्तियों को भरने के मुद्दे पर एक जून को उपमुख्यमंत्री अजीत पवार की अध्यक्षता में होने वाली कैबिनेट उप-समिति की बैठक में चर्चा की जाएगी।

Read More: नक्सलियों में तेजी से फैल रहा कोरोना, नक्सली कमांडर की मौत, अस्पताल में भर्ती कराकर लौट रहे 3 माओवादी गिरफ्तार