देश का पहला वर्ल्ड क्लास स्टेशन 95% बनकर तैयार, स्टेशन पर होंगी एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं

देश का पहला वर्ल्ड क्लास स्टेशन 95% बनकर तैयार, स्टेशन पर होंगी एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं

  •  
  • Publish Date - January 1, 2021 / 05:29 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:32 PM IST

भोपाल। नया वर्ष 2021 नई उम्मीद लेकर आया है, देश का पहला वर्ल्ड क्लास स्टेशन लगभग बनकर तैयार हो गया है। हबीबगंज स्टेशन पर एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं होंगी, पीपीपी मोड पर इस स्टेशन को तैयार किया जा रहा है।हबीबगंज स्टेशन का 95% काम पूरा हो गया है। हबीबगंज रेलवे स्टेशन 31 मार्च 2021 तक पूरा हो जाएगा।

ये भी पढ़ें:नए साल के आगाज पर मां महामाया के दर्शन के लिए उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, की मंगल कामना

यहां एयरपोर्ट की तरह सुविधाओं वाले इस पहले स्टेशन में एंट्री और एग्जिट अलग-अलग हैं, यहां की सुविधाओं की बात करें तो यहां पोर्टर बुक किए जा सकेंगे जो आपको बर्थ तक बैठाकर आएंगे। वहीं स्टेशन पर बिजली की 75 फीसदी जरूरतें वहां लगे सोलर पैनल से पूरी होंगी।

ये भी पढ़ें: नए साल में छत्तीसगढ़ ने देश में लहराया परचम, राजपथ …

1. सब-वे.. यात्रियों के स्टेशन में आने-जाने के रास्ते देश के सबसे लंबे सब-वे के जरिए अलग-अलग होंगे।

2. सीसीटीवी कैमरे: सुरक्षा के मद्देनजर स्टेशन पर 160 हाई डेफिनेशन कैमरे लगाए जा रहे हैं। अब तक यहां सिर्फ 16 ही थे।

3. पार्किंग: ईस्ट और वेस्ट बिल्डिंग की ऑटोमैटिक पार्किंग में 500 टू-व्हीलर और 350 फोर व्हीलर खड़े हो सकेंगे।

4. स्टेशन को फायर अलार्म और इंटीग्रेटेड फायर फाइटिंग सिस्टम से लैस किया जा रहा है। इसे ग्रीन बिल्डिंग गोल्ड सर्टिफिकेट दिया जाएगा।

5. एयर कॉन्कोर्स: स्टेशन के प्लेटफॉर्म, वेटिंग रूम और लाउंज के अलावा एयर कॉन्कोर्स पर 700 यात्रियों के बैठने की सुविधा रहेगी।

6. 100% कवर्ड: री-डेवलपमेंट के बाद हबीबगंज 100% कवर्ड स्टेशन होगा। अब तक 40% भी कवर्ड नहीं किया जा सका था।

7. स्टेशन परिसर में हवा के सर्कुलेशन के लिए तीन हाई वोल्टेज और लो स्पीड फेन (एचबीएलसी) लगाए जा रहे हैं।