सुरखी में रोकी गई मतगणना, EVM के कंट्रोल यूनिट के नंबर में अंतर की शिकायत | Counting stopped in Surkhi, complaint of difference in number of EVM control unit

सुरखी में रोकी गई मतगणना, EVM के कंट्रोल यूनिट के नंबर में अंतर की शिकायत

सुरखी में रोकी गई मतगणना, EVM के कंट्रोल यूनिट के नंबर में अंतर की शिकायत

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:37 PM IST
,
Published Date: November 10, 2020 7:18 am IST

सुरखी, मध्यप्रदेश। 28 विधानसभा सीटों पर उपचुनावों की मतगणना जारी है। इस बीच सुरखी विधानसभा सीट पर मतगणना रुकी हुई है।

पढ़ें- मरवाही का परिणाम कांग्रेस की जनता हितैषी निर्णय और भाजपा के दोहरे चरित्र का नतीजा- शैलेष नितिन त्रिवेदी

EVM के कंट्रोल यूनिट के नंबर में अंतर होने से काउंटिंग रोकी गई है। कांग्रेस प्रत्याशी पारुल साहू ने EVM के कंट्रोल यूनिट के नंबर में अंतर होने की शिकायत की है। इस आपत्ति के बाद सुरखी में मतगणना रोक दी गई है। 

पढ़ें- MP का सत्ता संग्राम, नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र .

बता दें मध्यप्रदेश के उपचुनावों में भाजपा को बढ़त मिलती दिख रही है। रुझानों में भाजपा 19, कांग्रेस 8 और बसपा 1 सीट पर बढ़त बनाए हुए हैं। नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह के मुताबिक बीजेपी को 16 से 20 सीटें मिलेंगी। 

पढ़ें- बिहार का रण, रुझानों में बीजेपी को बहुमत, देखिए काउंटिंग का ताजा अपडेट

सुरखी से बीजेपी उम्मीदवार गोविंद राजपूत बढ़त बनाए हुए हैं। उन्होंने बयान दिया है कि बिना किए कुछ होता नहीं और बिना करें कुछ मिलता नहीं
ये सभी की मेहनत का फल है। यहां उनका मुकाबला कांग्रेस प्रत्याशी पारुल साहू से है। 

पढ़ें- पूर्व मंत्री का सिंधिया पर बड़ा हमला, कहा- अब बोरि…

काउंटिंग की पलपल की अपडेट सबसे पहले और सबसे सटीक देखने के लिए देखते रहिए IBC24

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers