धमतरी। निकाय चुनाव के ठीक पहले धमतरी निगम कंगाली की कगार पर है। कर्मचारियों को वेतन नही मिला है, क्योंकि टैक्स वसूली नही हुई है। एन दीवाली के पहले यहाँ के कर्मचारी आंदोलन की तैयारी में हैं। धमतरी नगरनिगम के 340 नियमित कर्मचारी इस बार शायद दीवाली के दिये कि जगह आंदोलन की आग जला रहे होंगे। इन कर्मचारियों को सितम्बर माह का वेतन अभी तक नही दिया गया है जबकि आधा अक्टूबर बीत चुका है। सभी कर्मचारी ये ठान चुके है कि अगर दीवाली के पहले वेतन नही मिला तो सड़क पर आंदोलन होगा।
यह भी पढ़ें — स्कूल बस पलटने से 22 बच्चे घायल, जिला चिकित्सालय में किया गया भर्ती
दरअसल इसके पीछे कारण है निगम की कंगाली और कंगाली का कारण भी यहाँ के कर्मचारियों की अक्षमता ही है। निगम के खजाने में कायदे से हर साल करीब साढ़े 10 करोड़ रुपये बतौर राजस्व वसूला जाना चाहिए। लेकिन मौजूदा वित्तीय वर्ष में महज 167 करोड़ रुपये का ही राजस्व वसूली हुई है। मतलब लक्ष्य का साढ़े 10 प्रतिशत और ये वसूली इन्ही कर्मचारियों को करनी होती है। जिन्हें वेतन नही मिला है।
यह भी पढ़ें — पुरानी कार फ्रिज एसी वॉशिंग मशीन बेचने पर सरकार देगी कबाड़ी से ज्यादा पैसे, अगले सप्ताह आएगी स्टील स्क्रैपेज पॉलिसी…देखिए
निगम में हर माह 80 लाख रुपये वेतन का खर्च है। आज निगम का खजाना पूरी तरह खाली है। प्रशासन दबाव में है और आश्वासन देकर स्थिति को काबू करने की कोशिश चल रही है। कर्मचारी अपना काम कर नही सके, अधिकारी उनसे काम ले नही सके, हो सकता है आंदोलन के दबाव में वेतन की व्यवस्था कर भी ली जाए, लेकिन ये निगम ऐसे ही लापरवाह रहा तो ये स्थिति बार बार आएगी।
यह भी पढ़ें — मानवता हुई शर्मसार, नदी में डूबे युवक के शव को कचरा गाड़ी में डालकर अस्पताल ले गई पुलिस, पुलिस से डरकर नदी में कूदा था मृतक
<iframe width=”892″ height=”502″ src=”https://www.youtube.com/embed/khssltrRdQk” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>