ब्रिटेन से लौटी महिला की कोरोना रिपोर्ट पॉज़िटिव, नए कोरोना स्ट्रेन की जांच के लिए भेजा गया सैंपल

ब्रिटेन से लौटी महिला की कोरोना रिपोर्ट पॉज़िटिव, नए कोरोना स्ट्रेन की जांच के लिए भेजा गया सैंपल

  •  
  • Publish Date - December 28, 2020 / 10:08 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:53 PM IST

जबलपुर। ब्रिटेन से लौटी एक महिला की कोरोना रिपोर्ट पॉज़िटिव पायी गई है, 52 वर्षीय संक्रमित महिला को मेडिकल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। अस्पताल में महिला को अलग कमरे में आइसोलेट किया गया है। महिला बीते 12 दिसम्बर को ब्रिटेन से जबलपुर लौटी थी। संक्रमण के स्ट्रेन की जांच से लिए महिला का सैम्पल लैब भेजा गया है।

ये भी पढ़ें: हाईकोर्ट का बड़ा फैसला! गंगरेल बांध संघर्ष समिति के भूमिहीन सदस्यों को ज़मीन देने के आदेश, 48 साल…

बता दें कि ब्रिटेन में कोरोना के नए स्ट्रेन पाए जाने के बाद फिर से पूरे विश्व में उथल पु​थल है, जिसे देखते हुए एक तरफ जहां ब्रिटेन आने जाने वालों पर रोक लगा दी गई है वहीं इस महीने ब्रिटेन से आने वालों की तलाश कर जांच कराई जा रही है।

ये भी पढ़ें: विधानसभा कार्यवाही: नेता प्रतिपक्ष ने उठाया NHM संविदाकर्मियों के न…

वहीं जबलपुर में कोरोना मरीज कई बार री-इन्फेक्टेड हो रहे हैं, ताजा मामले में एक पुलिस आरक्षक 5 माह में तीसरी बार कोरोना संक्रमित हुआ है, पुलिस आरक्षक को मेडिकल हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है।

ये भी पढ़ें: विधानसभा कार्यवाही: सदन में विधायक देवव्रत सिंह ने उठाया अवैध प्लाट…