दुर्ग, छत्तीसगढ़। एम्स से भागा कोरोना पॉजिटिव युवक अपने गांव से निकलकर मर्रा गांव पहुंच गया था। यहां उसने 2-3 घंटे अपने साथियों के साथ पार्टी की थी। युवक ने अपने दोस्तों के साथ जमकर नशा किया था।
पढ़ें- कारोबारी पति ने पत्नी के खिलाफ दर्ज कराई FIR, 20 लाख के गहने चोरी …
सरपंच ये जानकारी पुलिस को दी है। उतई थाना पुलिस अब संपर्क में आए युवकों की तलाश में जुट गई है। वहीं उन्हें क्वारंटाइन रहने के निर्देश दिए गए हैं।
पढ़ें- जोगी के निधन के बाद जेसीसीजे में बिखराव के हालत, आज सीएम बघेल से मिलेंगे नाराज नेता
आपको बता दें कोरोना पॉजिटिव युवक एम्स से फरार होकर अपने गांव पहुंच गया था। अचानक मरीज के गांव में वापस आने से सनसनी फैल गई थी। युवक मोटर सायकल से अपने गांव पहुंचा था। गांव पहुंचने के बाद वो कंटेन्मेंट जोन स्थित अपने घर में जाकर अपनी मां से मुलाकात कर रुपए लेकर वापस लौटा था।
पढ़ें- छत्तीसगढ़ में कम से कम 3 सप्ताह का टोटल लॉकडाउन किया जाए, वरिष्ठ चि
बता दें युवक 1 जून से एम्स में भर्ती था। युवक का रिपोर्ट 7 जून को पॉजिटिव आया था। गुरुवार को दोबारा रिपोर्ट निगेटिव आने पर युवक को नॉर्मल वार्ड में शिफ्ट किया गया था। इसके युवक ने मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया था। पुलिस से फोन पर चर्चा के बाद युवक का मोबाइल बन्द बता रहा था।