रायपुर। मेकाहारा से कोरोना पेशेंट के फरार होने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है युवक नया रायपुर में जाकर जमकर हंगामा कर रहा है। मरीज को डीकेएस से रेफर किया गया था। रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद डीकेएस से पेशेंट फरार हो गया था।
पढ़ें- छत्तीसगढ़ में लॉकडाउन रिटर्न, इस शहर में जरूरी सेवा…
पढ़ें- छत्तीसगढ़ के इन 9 जिलों में किया जाएगा लॉकडाउन,..
युवक जगदलपुर का रहने वाला है वो नया रायपुर में रहकर कुक का काम करता है। मरीज के इस तरह अस्पताल से भागने से अस्पताल में भी हड़कंप मचा है।
पढ़ें- छत्तीसगढ़ के इस जिले में नहीं लगाया जाएगा लॉकडाउन, जिला प्रशासन ने …
बता दें छत्तीसगढ़ में कोरोना के मामले लगातार बढ़ने लगे हैं। सोमवार को 173 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज की पुष्टि हुई है। राजधानी रायपुर में फिर में सबसे ज्यादा 66 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार प्रदेशभर में 169 मरीजों की कोरोना रिपार्ट निगेटिव आने के बाद अस्पताल से छुट्टी मिल गई। जबकि प्रदेश में सोमवार को 4 मरीज कोरोना के खिलाफ जंग हार गए। वहीं प्रदेश में अब मौत का आंकड़ा बढ़कर 28 हो गया है।
Read More News: आज दुनिया को मिल सकती है कोरोना वैक्सीन? लैंसेट के संपादक ने ट्वीट कर कही ये बात
प्रदेशभर में सोमवार को 173 नए मरीजों की पुष्टि होने के बाद अब कुल संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 5 हजार 598 हो गया है। वहीं स्वस्थ होने वाले मरीजों की सख्या भी बढ़कर 3 हजार 944 हो गई हैं। जबकि अब 28 लोगों की मौत कोरोना से हो गई है। वहीं एक्टिस केस की संख्या 1 हजार 626 हो गई है।