Total Corona patients in Chhattisgarh : रायपुर। छत्तीसगढ़ में एक बार फिर कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है। बीते 24 घंटे में प्रदेश में 34 कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है।
पढ़ें- ‘मुझे जिंदा जलाने वाले खुद भगवान को प्यारे हो गए’.. साध्वी प्रज्ञा के बयान से बवाल
20 दिन बाद एक दिन में 30 से अधिक संक्रमित मरीज मिले हैं। रायपुर सहित कई जिलों में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है।
34 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में कोरोना मरीजो की संख्या बढ़कर 10,05,735 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी है।
पढ़ें- वायुसेना का विमान क्रैश, पायलट के पैराशूट से कूदने का वीडियो वायरल
स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा कि एक कोरोना मरीज की मौत के साथ मरने वालों की संख्या अब 13,571 हो गई है। एक दिन में 17 लोगों को अस्पतालों से छुट्टी दी गई और 19 लोगों ने होम आइसोलेशन पूरा कर लिया है। उसके बाद रिकवरी की संख्या 9,91,979 तक हो गई है। राज्य में अभी भी कोरोना के 185 एक्टिव केस हैं।
पढ़ें- अयोध्या में RSS कार्यकर्ताओं की परेड, मोहन भागवत ने ली सलामी
दुर्ग जिले में सात नए मामले दर्ज किए गए, जांजगीर-चांपा जिले में पांच, रायगढ़ जिले में चार मामले दर्ज किए गए। रायपुर में तीन नए मामले दर्ज किए गए और कोरबा ने अन्य जिलों में दो नए मामले दर्ज किए गए हैं। 16 जिलों में कोई ताजा मामला सामने नहीं आया है।