कोरोना ले लड़बो अउ जीतबो, इस जंग में सभी का योगदान जरुरी- सीएम बघेल

कोरोना ले लड़बो अउ जीतबो, इस जंग में सभी का योगदान जरुरी- सीएम बघेल

  •  
  • Publish Date - March 26, 2020 / 05:13 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:54 PM IST

रायपुर। सीएम बघेल ने कोरोना से लड़ाई के लिए एक और अपील की है। सीएम ने कहा है कि आज मानवता सबसे बड़े संकट से जूझ रही है। इस जंग में हर व्यक्ति का योगदान जरुरी है। आप लोग अपनी रोजी-रोटी सुख सुविधा की चिंता छोड़कर इस जंग में एक सिपाही की तरह लड़ रहे हैं।

पढ़ें- कोरोना के खिलाफ लड़ाई में बढ़े मदद के हाथ, महाधिवक्ता ने सीएम राहत में कोष में दिया एक माह का वेतन

इसके लिए मैं आपका दिल से आभार व्यक्त करता हं। कोरोना से बचने के लिए घरों में रहने की हमारी अपील मानने के लिए आप सभी का बहुत धन्यवाद। अभी हमें 21 दिन और लॉकडाउन में रहना है।

पढ़ें- शिक्षाकर्मी संघ ने भी बढ़ाए हाथ, एक दिन का वेतन मुख्यमंत्री सहायता ..

यह लॉकडाउन आप और आपके परिवार की जान की सुरक्षा के लिए बहुत जरुरी है। मेरा आपसे अनुरोध है कि आप स्थिति की गंभीरता को समझें और लॉकडाउन का पालन करें।