बिलासपुर। चीनी रैपिड टेस्टिंग किट से कोरोना की जांच को लेकर खड़े हो रहे सवालों के बीच बिलासपुर में नए कोरियन टेस्टिंग किट से जांच शुरू हो गयी है। स्वास्थ्य विभाग ने नए किट से कोरोना का टेस्ट शुरू कर दिया है। इससे जांच रिपोर्ट भी तत्काल प्राप्त हो रही है। पहले चरण में रैपिड किट से सभी जनप्रतिनिधियों की जांच की जा रही है।
ये भी पढ़ें:राहत की खबर: जबलपुर में 4 और मरीज हुए ठीक, 9 साल का एक बच्चा भी शामिल
इन जनप्रतिनिधियों में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, शहर विधायक शैलेष पांडेय, मेयर रामशरण यादव सहित अन्य विधायकों व जनप्रतिनिधियों ने अपना कोरोना टेस्ट करा लिया है। इनके रिपोर्ट भी तत्काल प्राप्त हो गए हैं, सभी कोरोना नेगेटिव हैं।
ये भी पढ़ें: 3 मई तक बंद रहेंगे शराब दुकानें, प्रशासन ने जारी किया आदेश
दरअसल, केंद्र से आये चीनी किट को लेकर सन्देह है, आईसीएमआर ने इससे जांच पर रोक लगाया है। इसे देखते हुए प्रदेश सरकार ने नए किट की व्यवस्था की है, जो साउथ कोरिया की कम्पनी का है और आईसीएमआर से एप्रूव्ड है। अब इससे जिले में रैपिड टेस्टिंग शुरू कर दी गयी है। नेता प्रतिपक्ष, विधायक, मेयर, सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने पहले चरण में इससे अपना जांच कराते हुए नए टेस्टिंग किट पर भरोसा जताया है।
ये भी पढ़ें: वर्दी पहनकर SI कर रहा था शराब तस्करी, 50 लीटर देसी शराब के साथ 4 गि…
विधायक ने बताया कि सभी जनप्रतिनिधियों के जांच के बाद अब डॉक्टर्स, स्टॉफ, पुलिस सहित अन्य लोगों के भी रैंडम जांच टेस्टिंग किट से जांच किये जाएंगे। जितनी ज्यादा जांच होगी, शहर की सुरक्षा को लेकर उतने ही आश्वस्त होंगे।