जिला अस्पताल के सिविल सर्जन पत्नी समेत हुए कोरोना संक्रमित, इधर हॉटस्पाट से फिर मिले 6 कोरोना मरीज | Corona infected with wife, civil surgeon of district hospital, 6 corona patients found again from hotspot

जिला अस्पताल के सिविल सर्जन पत्नी समेत हुए कोरोना संक्रमित, इधर हॉटस्पाट से फिर मिले 6 कोरोना मरीज

जिला अस्पताल के सिविल सर्जन पत्नी समेत हुए कोरोना संक्रमित, इधर हॉटस्पाट से फिर मिले 6 कोरोना मरीज

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:02 PM IST, Published Date : July 24, 2020/10:20 am IST

जांजगीर। जिले के हॉटस्पाट बने हसौद में फिर से 6 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं। इन मरीजों में 3 महिला, 1 पुरुष और 2 बच्चे पॉजिटिव पाए गए हैं। हसौद में अब तक कुल 84 मरीज सामने आ चुके हैं। जिला पंचायत सीईओ तीर्थराज अग्रवाल ने इसकी पुष्टि की है।

ये भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ में BSF के 16 जवान सहित एक महिला सब्जी विक्रेता कोरोना पॉ…

बता दें कि यहां संक्रमण की शुरूआत एक ऐसे मरीज से हुई थी जिसकी रायगढ़ में मौत हो गई थी, इस मरीज के संपर्क में आए लोग संक्रमित पाए गए थे, अब यहां से हर जांच में नए लोग सामने आ रहे हैं अब तक एक बड़ा आंकड़ा बन चुका है।

ये भी पढ़ें : गांवों में स्वच्छता को बढ़ावा देने 4.34 करोड़ के पुरस्कार, गांधी जय…

इधर राजधानी रायपुर में जिला अस्पताल के सिविल सर्जन भी संक्रमित हो गए हैं, डॉक्टर को अस्पताल में मरीज से संक्रमण मिला है। परिवार में पत्नी की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आयी है, डॉक्टर लक्षण आने पर हो क्वारंटाइन हो गए ​थे।

ये भी पढ़ें : विद्युत तार की चपेट में आने से दंतैल हाथी की मौत, इधर दल ने दो घरों…