भाजपा—आरएसएस की समन्वय बैठक शुरू, बैठक में संघ के एम कृष्ण गोपाल और भाजपा के बड़े पदाधिकारी शामिल

भाजपा—आरएसएस की समन्वय बैठक शुरू, बैठक में संघ के एम कृष्ण गोपाल और भाजपा के बड़े पदाधिकारी शामिल

  •  
  • Publish Date - August 4, 2019 / 06:26 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:43 PM IST

भोपाल। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की तीन दिवसीय बैठक आज से शुरू हो गई है। बैठक में संघ के सह सरकार्यवाह एम कृष्ण गोपाल के साथ आरएसएस के सीनियर पदाधिकारी और बीजेपी के सीनियर नेता संघ को लेकर चर्चा करेंगे। बैठक हर्षवर्धन नगर के प्रज्ञादीप में हो रही है।

read more : कौन होगा मासूम की मौत का जिम्मेदार? शौचालय के लिए खोदे गए गड्ढे में डूबने से 3 साल के बच्चे की मौत

जानकारी के अनुसार कृष्ण गोपाल इस बैठक में शारीरिक व बौद्धिक संगठनों के साथ भाषाई समूहों से बात करेंगे। इसके अलावा कवर्ड कैंपस के साथ सभी वर्गों के बीच शाखाओं की संख्या पर बात की जाएगी। देशभर में आरएसएस के छह सह सरकार्यवाह इस तरह की बैठकें महानगरों में लेने वाले हैं। कृष्ण गोपाल के भोपाल में होने के कारण बीजेपी के सीनियर नेता भी उनसे मिलने जा सकते हैं।

<iframe width=”658″ height=”370″ src=”https://www.youtube.com/embed/wEyoiH_xwLI” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>