ग्रामीण अर्थव्यवस्था को गति प्रदान करने में सहकारिता आंदोलन की बड़ी भूमिका : योगी

ग्रामीण अर्थव्यवस्था को गति प्रदान करने में सहकारिता आंदोलन की बड़ी भूमिका : योगी

ग्रामीण अर्थव्यवस्था को गति प्रदान करने में सहकारिता आंदोलन की बड़ी भूमिका : योगी
Modified Date: November 29, 2022 / 07:56 pm IST
Published Date: March 6, 2021 4:18 pm IST

लखनऊ, छह मार्च (भाषा) उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने शनिवार को कहा कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था को गति प्रदान करने में सहकारिता आन्दोलन की बहुत बड़ी भूमिका है और देश के कई राज्यों में इसके माध्यम से वहां के किसानों और आम आदमी के जीवन में बहुत बड़ा परिवर्तन आया है।

मुख्‍यमंत्री ने यहां इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान में उत्‍तर प्रदेश सहकारी ग्राम विकास बैंक की 42वीं वार्षिक बैठक को संबोधित करते हुए कहा, ”सहकारिता का आन्दोलन विशुद्ध रूप से लोकतांत्रिक व्यवस्था से जुड़ा एक अभियान है। सहकारी संस्थाओं की मजबूती और उनका आधार लोकतांत्रिक प्रणाली है। इसलिए हमारी सरकार ने यह निर्णय लिया कि जितनी सहकारी संस्थाएं हैं, उनकी नियमित कार्यपद्धति में भी यह व्यवस्था झलकनी चाहिए।”

मुख्यमंत्री ने कहा, ” वर्तमान सरकार द्वारा कार्यभार ग्रहण किए जाने के समय प्रदेश में सहकारिता की स्थिति बहुत अच्छी नहीं थी और इस क्षेत्र में काफी उथल-पुथल थी। सहकारिता आन्दोलन में स्वार्थी तत्वों की घुसपैठ के कारण यह आन्दोलन दम तोड़ने के कगार पर था, लेकिन आज प्रदेश में सहकारिता उससे उबरकर लोकतांत्रिक प्रक्रिया से जुड़ गया है।”

 ⁠

उन्‍होंने कहा कि सूक्ष्म, लघु एवं मंझोले उद्यम (एमएसएमई) के विस्तार और विकास में सहकारिता आन्दोलन उल्लेखनीय योगदान कर सकता है। यह न केवल इस क्षेत्र को सुदृढ़ बना सकता है, बल्कि उसके माध्यम से रोजगार के सृजन और स्वावलम्बन का एक नवीन मार्ग भी प्रशस्त कर सकता है।

भाषा आनन्द सुभाष

सुभाष


लेखक के बारे में