भोपाल। अयोध्या में बन रहे राम मंदिर के नाम पर फर्जी रसीद लेकर चंदा लेने का एक मामला भोपाल में सामने आया है..जिसे मंत्री विश्वास सारंग ने कांग्रेस की साजिश बताते हुई आरोप लगाया कि कांग्रेस और वामपंथी दल राम मंदिर निर्माण के लिए चल रहे धन संग्रह को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं.. वहीं कांग्रेस ने पलटवार किया कि बीजेपी के लोग मुंह में राम और बगल में छुरी रखते हैं.. पहले कांतिलाल भूरिया का बयान और अब फर्जी चंदे की वसूली में गिरफ्तारी.. दोनों ही मुद्दों ने सूबे के सियासी तापमान को बढ़ा दिया है..अब सवाल ये है कि… भगवान राम के काम पर कौन रच रहा है साजिश..?
read more: सिविल लाइन में सरेराह बदमाशों ने युवक को गोलियों से भूना, मौके पर युवक की मौत, एक अन्य युवक भी घायल
मनीष राजपूत ही वो शख्स है जिसे भोपाल पुलिस ने राम मंदिर के लिए फर्जी रसीद कट्टे से पैसे जमा करने के आरोप में गिरफ्तार किया….मंगलवार को कांतिलाल भूरिया के बयान के बाद अब मनीष की गिरफ्तारी ने प्रदेश की सियासत को गर्मा दिया है ….बीजेपी ने अवैध वसूली के लिए सीधे-सीधे कांग्रेस और लेफ्ट कटघरे में खड़ा किया है..
read more: पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल, 30 IPS अधिकारियों का तबादला, IG और ADG …
बीजेपी के आरोपों पर कांग्रेस ने भी पलटवार किया है…पार्टी ने इसे सियासी रंग देते हुए आरोप लगाया है कि बीजेपी चंदे के पैसे से विधायकों को खरीदती है…वहीं वामदलों ने खुली चुनौती दी है कि यदि सरकार के पास सबूत है तो कार्रवाई क्यों नहीं की जाती…जाहिर तौर पर अयोध्या पर निधि संग्रह को लेकर दोनों ही पार्टियों में संघर्ष तेज हो गया है..
read more: जिला अस्पताल की लापरवाही से हुई बच्चे की मौत! दो घंटे तक बच्चे को ल…
राम मंदिर को लेकर विश्व हिंदू परिषद और संघ के कार्यकर्ता पिछले कई दिनों से पैसे जमा कर रहे हैं…कोई गड़बड़ी न हो इसके लिए सीरियल नंबर के साथ कूपन जारी किए गए हैं…इसके अलावा अलग-अलग बैंकों में भी पैसा जमा करवाने की व्यवस्था भी है, लेकिन इसके बावजूद कुछ लोग ठगों के जाल में फंस जाते हैं और नेताओं को सियासत का मौका मिल जाता है।
Ration Card New Rules 2025 : राशन कार्ड को लेकर…
24 hours ago