संविदा बिजली कर्मियों को एक मुश्त मिलेंगे 13 हजार, 3 हजार पदों पर होंगी भर्तियां.. मांगें पूरी

संविदा बिजली कर्मियों को एक मुश्त मिलेंगे 13 हजार, 3 हजार पदों पर होंगी भर्तियां.. मांगें पूरी Contract electricity workers will get one-time 13 thousand, there will be recruitment on 3 thousand posts.. Demands fulfilled

  •  
  • Publish Date - August 22, 2021 / 05:57 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:23 PM IST

Contract power workers’ strike ends रायपुर, छत्तीसगढ़। संविदा बिजली कर्मचारियों की हड़ताल खत्म हो गई है। बिजली कंपनी ने संविदा कर्मचारियों की मांगे मान ली है।

पढ़ें- अब एक और हॉट एक्ट्रेस का MMS लीक, तेजी से वायरल हो रहा वीडियो

कर्मचारियों को अब एक मुश्त 13 हजार रुपए की राशि मिलेगी। कंपनी अब विज्ञापन में पदों की संख्या बढ़ाएगी।

पढ़ें- गजब का जुगाड़, व्हीलचेयर को बना दिया बाइक.. आनंद महिंद्रा ने वीडियो शेयर कर कहा ‘मुझे खुशी मिलेगी’ जब.. 

15 सौ की जगह अब 3 हजार पद पर भर्तियां होंगी।