SDM पर कालिख पोतने का मामला, राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों की हड़ताल खत्म, सुरक्षा और ज्ञापन के प्रोटोकाल को लेकर बनी सहमति

SDM पर कालिख पोतने का मामला, राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों की हड़ताल खत्म, सुरक्षा और ज्ञापन के प्रोटोकाल को लेकर बनी सहमति

  •  
  • Publish Date - September 22, 2020 / 09:04 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:01 PM IST

भोपाल। राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों की हड़ताल खत्म हो गई है, CM शिवराज से मुलाकात के बाद ये हड़ताल खत्म हुई है, राज्य प्रशासनिक सेवा संघ के महासचिव मलिका निगम नागर ने कहा कि अधिकारियों को सुरक्षा गार्ड देने की मांग पर सहमति बनी है, वहीं ज्ञापन देने के प्रोटोकॉल को भी बदला जाएगा।

ये भी पढ़ें: कोरिया जिले में संविदा स्वास्थ्य कर्मियों ने दिया सामूहिक इस्तीफा, शासन द्वारा सकारात्मक कदम नहीं उठाने और कार्रवाई का विरोध

उन्होने बताया कि आरोपियों को जल्द सजा दिलाने की मांग को भी को मान लिया गया है, अधिकारियों की लंबित मांगों के लिए मंत्रिमंडल स्तर पर कमेटी बनेगी। बता दें कि हाल ही में छिंदवाड़ा SDM पर कालिख पोतने के विरोध में हड़ताल अधिकारी पर थे।

ये भी पढ़ें: किसानों को बड़ी सौगात! PM सम्मान निधि के तहत अब 10 हजार की राशि मिलेगी, राज्य सरकार देगी 4 हजार

छिंदवाड़ा SDM से बदसलूकी करने वालें बंटी पटेल को तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया था। प्रदेश के विभिन्न जिलों में तहसीलदार और नायब तहसीलदार पर हुए हमलों के विरोध में ही अधिकारियों ने काम का बहिष्कार कर दिया था।