धान के समर्थन मूल्य को लेकर कांग्रेस का एकदिनी धरना, केंद्र सरकार को चेतावनी, मांगे पूरी नही हुई तो बाहर नही जाएगा बस्तर का लोहा

धान के समर्थन मूल्य को लेकर कांग्रेस का एकदिनी धरना, केंद्र सरकार को चेतावनी, मांगे पूरी नही हुई तो बाहर नही जाएगा बस्तर का लोहा

  •  
  • Publish Date - November 11, 2019 / 12:35 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:11 PM IST

बीजापुर। जिला कांग्रेस कमेटी द्धारा किसानों के समर्थन में धान का मूल्य बढ़ाने के लिए आज एक दिवसीय धरना जिला मुख्यालय में दिया गया। यहां एक हजार से अधिक किसानों ने सभा में भाग लेकर धरना व रैली निकाल कर प्रधानमंत्री के नाम 8 सूत्रीय मांग का ज्ञापन कलेक्टर बीजापुर को सौंपा।

यह भी पढ़ें —बीजेपी सांसद के खिलाफ कार्यकर्ताओं ने की जमकर नारेबाजी, वरिष्ठ नेताओं के सामने ही भिड़ गए स्थानीय भाजपा नेता

कांग्रेस नेताओं का कहना है कि छत्तीसगढ सरकार द्धारा किसानों का 2500 रू. क्विटंल धान क्रय करने से आशा का संचार हुआ है। जिससे किसान, युवा तथा बेरोजगारों में खुशी का माहौल बना हुआ है, भाजपा सरकार के वक्त केन्द्र से धान खरीदी में राहत दिया गया था, छत्तीसगढ की कांग्रेस सरकार में भी राहत देने की मांग प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से की है।

यह भी पढ़ें — प्रदेश भर में फेमस गधों का मेला शुरू, मेले में सबसे मंहगी गधी की कीमत 40 हजार

वहीं 2500 रूपए में धान खरीदी के साथ प्रदेश में 1960 फूड सब्सिडी और जीएसटी क्षति पूर्ति राशि प्रदान करने, रोजगार गारंटी येाजना में 300 करोड राशि प्रदान करने, किसान सम्मान निधि, वन भूमि पट्टा का अधिकार समेंत आठ सूत्री मांग केन्द्र सरकार से की गई है । अगर केन्द्र की सरकार मांग पूरा नही करती है तो बस्तर का लोहा बस्तर से बाहर नही जाने देने की चेतावनी दी है।

यह भी पढ़ें — चरण वंदना पर बोले सिंधिया-मैं इन चीजों के पक्ष में नहीं, महाराष्ट्र में सरकार बनाने पर कही ये बात

<iframe width=”892″ height=”502″ src=”https://www.youtube.com/embed/iBJtkARqL8s” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>