सिंधिया के खिलाफ लामबंद हुए कांग्रेसी, प्रशासन की एंटी माफिया मुहिम के खिलाफ धरना, कांग्रेस नेताओं के खिलाफ कार्रवाई का आरोप

सिंधिया के खिलाफ लामबंद हुए कांग्रेसी, प्रशासन की एंटी माफिया मुहिम के खिलाफ धरना, कांग्रेस नेताओं के खिलाफ कार्रवाई का आरोप

  •  
  • Publish Date - November 21, 2020 / 07:36 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:12 PM IST

ग्वालियर। चंबल अंचल में कांग्रेस के लोग अब ज्योतिरादित्य सिंधिया से आर-पार की लड़ाई के मूड में हैं। इसी कड़ी में आज ग्वालियर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर ज्योतिरादित्य सिंधिया और बीजेपी सरकार के खिलाफ महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने धरना दिया जा रहा है। कांग्रेस की नाराजगी है, उनके नेताओं को टारगेट करके शिवराज सरकार की एंटी माफिया मुहिम चल रही है।

ये भी पढ़ें:उपद्रवियों ने देर रात अस्पताल में डॉक्टर और नर्स से की मारपीट, पुलिस ने तीन को दबोचा

कांग्रेस का आरोप है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया के निशाने पर कांग्रेस के नेताओं को टारगेट किया जा रहा है। क्योंकि बुधवार को ही कार्रवाई में प्रदेश के कांग्रेस उपाध्यक्ष अशोक सिंह पर भी कार्रवाई की गई है। कांग्रेस ने साफ किया है कि अगर यह कार्रवाईयां नहीं रुकी तो वह उग्र आंदोलन करेंगे साथ ही शहर को बंद करवाएंगे।

ये भी पढ़ें: कुत्ते के DNA टेस्ट से होगा असली मालिक का फैसला, दो दावेदारों का वि…